इन तीन बालू खदानों में खनिज विभाग का छापा,पाया गया अवैध खनन

जिले के बालू खदानों में पट्टाधारकों द्वारा खुलेआम बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। खनिज विभाग और प्रशासन तमाम कोशिशें के बाद भी अवैध खनन पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। सोमवार को खनिज ...

Mar 12, 2024 - 07:12
Mar 12, 2024 - 07:21
 0  2
इन तीन बालू खदानों में खनिज विभाग का छापा,पाया गया अवैध खनन

जिले के बालू खदानों में पट्टाधारकों द्वारा खुलेआम बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। खनिज विभाग और प्रशासन तमाम कोशिशें के बाद भी अवैध खनन पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। सोमवार को खनिज विभाग ने तीन बालू खदानों पर छापा मारा, जहां तीनों खदानों में 2,178 घन मीटर अवैध खनन पाया गया। इन बालू खदानों के संचालकों पर 24 लाख 66 हजार से अधिक का जुर्माना किया गया है। जुर्माने की रकम जमा करने के लिए जिला अधिकारी के आदेश पर इन्हें नोटिस भी जारी की गई है।

यह भी पढ़े:डीएम ने इन 16 बालू कारोबारियों पर 3.7करोड का लगाया जुर्माना, एक हफ्ते में जमा करना होगा 

खनिज अधिकारी अर्जुन कुमार के मुताबिक ग्राम खपटिहा कला गाटा संख्या 100 (खंड संख्या दो) रकबा 39.53 एकड मेसर्स श्री राम इंटरप्राइजेज के प्रो. संजय साहू के पक्ष में स्वीकृत है। विभागीय टीम ने यहां छापा मार कर जांच की, तो पाया गया कि यहां 277 घन मीटर बालू का अतिरिक्त खनन किया गया है। इसके लिए पट्टा धारक को 2,49,300 का जुर्माना किया गया। इसी गांव में गाटा संख्या 356 (खंड संख्या एक) रकवा 39.53 एकड़ श्रीमती दीप्ति गुप्ता पत्नी कपिल रेज के नाम स्वीकृत है। यहां भी टीम ने जाकर जांच की। जांच के दौरान 189 घन मीटर बालू का अतिरिक्त खनन पाया गया। इन्हें 1,70,100 का जुर्माना किया गया।

यह भी पढ़े:डीजे लदे लोडर से बाइक सवार टकराये,दो युवको की दर्दनाक मौत

वही ग्राम कोलावल रायपुर के गाटा संख्या चार रकवा 24.71 एकड़ यूफोरिया माइन्स एंड मिनिरल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक चंद्रशेखर चौरसिया के पक्ष में स्वीकृत है। इसकी मौके पर जांच की गई जांच के दौरान स्वीकृत क्षेत्र से 1,712 घन मीटर बालू का अवैध खनन परिवहन पाया गया। इस संबंध में पट्टा धारक को 20,40, 800 रुपए का जुर्माना किया गया। साथ ही इस संबंध में जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर नोटिस जारी किया गया है। इसके पहले भी 16 पट्टा धारकों के खिलाफ एक्शन लेते हुए इन्हें भारी जुर्माना किया गया है। जुर्माने की रकम एक हफ्ते के अंदर जमा करने को कहा गया है।

यह भी पढ़े:नशे के कारोबारी रिंकू राठी के बाद हरियाणा का मनीष भी पुलिस के हत्थे चढ़ा 

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0