बाँदा : दिल्ली से कमा कर वापस घर लौटे प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

चार महीने बाद अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों के साथ सोमवार को सुबह दिल्ली से कमा कर वापस घर लौटे प्रवासी मजदूर ने..

Jun 28, 2022 - 07:50
Jun 28, 2022 - 07:58
 0  1
बाँदा : दिल्ली से कमा कर वापस घर लौटे प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
फाइल फोटो

चार महीने बाद अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों के साथ सोमवार को सुबह दिल्ली से कमा कर वापस घर लौटे प्रवासी मजदूर ने बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। नरैनी थाना क्षेत्र के करतल कस्बा निवासी कृष्ण कुमार ( 35) पुत्र मेवालाल कहार दूसरे दिल्ली से मजदूरी कर सोमवार को सुबह गांव आया और शाम को अपने दोस्तों संग बैठ शराब पी।

यह भी पढ़ें - जलकुंभी हटाओ तालाब बचाओ अभियान चलाकर 1 दिन में 50 तालाबों की सफाई, डीएम खुद भी तालाब में उतरे

यहां के कुछ लोगों का कहना है कि इसी शराबखोरी के चलते दोस्तों संग बिवाद हुआ। जिसके बाद युवक घर पहुंचा और अपने आपको कमरे के अंदर बंद कर फांसी में झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। रात में पत्नी ने दरवाजा खुलवाने के लिए आवाज लगाई तो दरवाजा नहीं खुला। पत्नी दोनों बच्चों को लेकर करतल पुलिस चौकी पहुंची और पूरी बात बताई। रात में करीब 11 बजे चौकी इंचार्ज कौशल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुए।

शरीर में गर्माहट देख पुलिस उसे रात में एक बजे अस्पताल लेकर नरैनी आयी। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बारे में मृतक के दादा बड़े रैकवार ने बताया कि सात साल पहले कृष्णा ने गांव की मुस्लिम लड़की से कोर्ट मैरिज की थी। जिससे परिवार के लोग उससे किसी प्रकार का वास्ता नहीं रखते थे। चौकी प्रभारी का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के बारे में कुछ कहा जा सकता है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - यात्रीगण ध्यान दें : जगन्नाथ यात्रा में रेलवे 205 स्‍पेशल ट्रेनें चलायेगा, जानें शेड्यूल व टाइमिंग

यह भी पढ़ें -  झांसी-मानिकपुर के बीच 310 किलोमीटर रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण में मिट्टी बनी गले की फांस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 2
Wow Wow 2