जलकुंभी हटाओ तालाब बचाओ अभियान चलाकर 1 दिन में 50 तालाबों की सफाई, डीएम खुद भी तालाब में उतरे

जनपद बांदा में सोमवार को जिला अधिकारी अनुराग पटेल के नेतृत्व में जलकुंभी हटाओ तालाब बचाओ अभियान चलाया गया...

जलकुंभी हटाओ तालाब बचाओ अभियान चलाकर 1 दिन में 50 तालाबों की सफाई, डीएम खुद भी तालाब में उतरे

जनपद बांदा में सोमवार को जिला अधिकारी अनुराग पटेल के नेतृत्व में जलकुंभी हटाओ तालाब बचाओ अभियान चलाया गया। इसके तहत अभियान 50 तालाबों में नोडल अधिकारी नामित कर सफाई अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी स्वयं बड़ोखर ब्लॉक के डिंगवाही गांव स्थित बड़ा तालाब में 4 घंटे तक सफाई अभियान में जुटे रहे। इस दौरान ग्रामीणों में भी उत्साह देखा गया।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में प्रति किलोमीटर 1998 पौध रोपित किए जाएंगे

डिंगवाही के बड़ा तालाब में अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल  ब्लॉक प्रमुख बड़ोखर स्वर्ण सिंह’’ सोनू’’, उपायुक्त मनरेगा राघवेन्द्र तिवारी, यादुवेन्द्र सिंह, सुश्री श्वेता साहू एवं विकास यादव, डिप्टी कलेक्टर (प्रशिक्षु), जिला युवा कल्याण अधिकारी बृजेन्द्र कुमार, खण्ड विकास अधिकारी बड़ोखर अरूण पाण्डेय, उमाशंकर पाण्डेय, सदस्य जल प्रबन्धन समिति, नीति आयोग, भारत सरकार, ग्राम प्रधान डिंगवाही सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारियों एवं ग्रामवासियों के सहयोग के साथ ग्राम पंचायत डिंगवाही में गोद लिये बड़ा तालाब में तालाब के अन्दर जाकर लगातार 4 घण्टे तक लगातार तालाब से जल कुम्भी को निकाल कर तालाब की सफाई की गई।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव की थीम पर जनपद के 82 अमृत सरोवरों को चिन्हित किया गया है और उनका जीर्णाेद्धार किया जा रहा है। आज ’’जल कुम्भी हटाओ-तालाब बचाओ’’ अभियान के अन्तर्गत 50 तालाबों जिनमे अत्यधिक जल कुम्भी से पटे हुये है उनकी सफाई एवं जीर्णाेद्धार हेतु सफाई अभियान चलाया गया। सभी 50 तालाबों में जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुये ’’जल कुम्भी हटाओ-तालाब बचाओ’’ अभियान के तहत तालाबों से जल कुम्भी को हटाने हेतु सफाई अभियान चलाया गया।

dm banda anurag patel

उन्होंने कहा कि जल कुम्भी तालाब के पानी को सोख लेती है और अपने को हरा भरा कर लेती है। जिसके कारण धीरे-धीरे तालाब सूख जाता है। तालाबों के सूख जाने के कारण पशुओं के पीने के लिये, ग्रामवासियों के सिंचाई के लिये आदि के लिये पानी नहीं मिल पाता है। साथ ही कहा कि तालाबों से जल कुम्भी हट जाने के बाद पर्यावरण भी स्वच्छ होगा और वर्षा का जल एकत्र होगा और तालाब की भूमि को सीचिंत करेगा।

सफाई के बाद प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही की प्रधानाध्यापक श्रीमती आशा कोटार्य द्वारा विद्यालय में तैयार किये गये एमडीएम को सभी अधिकारियों ने खाया तथा स्वादिष्ट भोजन की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें - उमसभरी गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, 28 से 30 तक झमाझम बारिश के आसार

यह भी पढ़ें - कानपुर सेंट्रल- झाँसी के पास ट्रैक दोहरीकरण के चलते 32 ट्रेनें निरस्त, 26 सवारी गाड़ियों का रूट बदला

इस अभियान के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य द्वारा रेउना के ककरहा तालाब, अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी द्वारा मवई बुजुर्ग के गुसाई तालाब, अपर जिलाधिकारी न्यायिक  अमिताभ यादव द्वारा भभुवा भरौहा तालाब, उप जिलाधिकारी बांदा सुधीर कुमार द्वारा तिन्दवारा के घुटइंया तालाब, नगर मजिस्ट्रेट बांदा  केशवनाथ गुप्ता द्वारा अहार के कनखी तालाब, उपजिलाधिकारी बबेरू सुरभि शर्मा द्वारा भभुवा के किशनुवा तालाब, उपजिलाधिकारी अतर्रा लाल सिंह यादव द्वारा कुर्रही के नगरी तालाब, उपजिलाधिकारी नरैनी रावेन्द्र सिंह द्वारा आउ में धोबिन तालाब, उपजिलाधिकारी पैलानी  दिनेश कुमार सिंह द्वारा पलरा के गब्बा तालाब, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ए.के.बघेल द्वारा ग्राम बंडे में पठकन तालाब, जिला पूर्ति अधिकारी  उबैदुर्ररहमान द्वारा खरौली में अकुरारी तालाब, उपायुक्त एनआरएलएम के.के.पाण्डेय द्वारा ग्राम अकोना में बड़ा तालाब में सहित कुल 50 नोडल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने आवंटित तालाबों में जाकर ’’जल कुम्भी हटाओ-तालाब बचाओ’’ अभियान के तहत जल कुम्भी को हटाकर सफाई अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें - विधवा महिला ग्राम प्रधान के साथ घर में घुसकर छेड़खानी, एसपी से की शिकायत

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1