उत्तर प्रदेश नेचर एवं बर्ड फेस्टिवल में मिला महोबा को प्रतिनिधित्व

जिला मुख्यालय महोबा को उत्तर प्रदेश नेचर एवं बर्ड फ़ेस्टिवल की मेजबानी के लिये तैयार किया जा जिसका...

Jan 31, 2023 - 10:23
Jan 31, 2023 - 10:56
 0  5
उत्तर प्रदेश नेचर एवं बर्ड फेस्टिवल में मिला महोबा को प्रतिनिधित्व

जिला मुख्यालय महोबा को उत्तर प्रदेश नेचर एवं बर्ड फ़ेस्टिवल की मेजबानी के लिये तैयार किया जा जिसका आयोजन 01 फरवरी से 3 फरवरी तक नगर के विजय सागर पक्षी बिहार में किया जाना तय हुआ है।

बुन्देलखण्ड को पर्यटन की दिशा में  विकसित करने के लिए सरकार तमाम योजनाएं समय समय पर चलाई जाती है इसी के अंतर्गत महोबा के विजय सागर पक्षी विहार में यूपी नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल के सातवें संस्करण की मेजबानी का मौका  महोबा को मिला है, जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - रिटायर्ड सिंचाई कर्मी का बेटा दिल्ली में बना प्रोफेसर

1 फरवरी से 3 फरवरी तक चलने वाले इस समारोह में 2 फरवरी के दिन यूपी सरकार के मंत्री भी महोबा में मौजूद रहेंगे इस फेस्टिवल में अनेको अनेक गणमान्य एवं पर्यटकों की मौजूदगी में वन्य  पर्यटन प्राकृतिक संरक्षण और फोटोग्राफी जैसे कई आयोजन होंगे इसमें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफर विशेषज्ञ और सैलानी भी शामिल होने की बात सामने आ रही है इस कार्यक्रम को विशेष बनाने के लिए वन विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ लगा  हुआ है और विजय सागर पक्षी विहार को सजाने और संवारने का काम लगातार चल रहा है।

 उत्तर प्रदेश के सबसे पिछड़े बुंदेलखंड को पर्यटन हब बनाने के लिए सरकार की कवायद रंग लाती दिखाई दे रही है, अब महोबा को एक अलग पहचान दिलाने के लिए यूपी नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल 2023 के तहत महोबा को मेजबानी करने का मौका मिला है इसका उद्देश्य को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना गौरतलब है कि सर्दी के मौसम में आने वाले साइबेरियन पक्षियों पक्षियों को बढ़ावा देने के लिए महोबा के विजय सागर पक्षी विहार को सजाया और संवारा जा रहा है।

आने वाले सैलानियों और अधिकारियों के रुकने के लिए टेंटों आदि की व्यवस्था की गई है यही नहीं आने वाले अतिथियों को किसी भी तरीके की कोई परेशानी ना हो इसके लिए वन विभाग द्वारा सड़क भी बनाई जा रही यूपी नेचर एंड फेस्टिवल का उद्देश्य  इको टूरिज्म को बढ़ावा देना है।

इस कार्यक्रम की साझेदारी वर्ल्ड लाइफ इंटरनेशनल के साथ की गई है इस साल के उत्सव का मुख्य उद्देश ईकोटूरिज्म का विस्तार करना है 1 फरवरी से 3 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगें पर्यावरण को बचाने के अलावा पक्षियों की जो प्रजातियां विलुप्त हो रही हैं उन्हें कैसे बचाया जाए।

यह भी पढ़ें - सागर से महोबा, कबरई होकर कानपुर तक इकोनॉमिक कॉरिडोर का होगा निर्माण

इस योजना पर भी काम किया जाएगा एवं चर्चा की जाएगी राज्य में पर्यटन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जय वीर सिंह व राज्य सरकार के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री  के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है वर्ल्ड फेस्टिवल कार्यक्रम के अंतर्गत बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने के मद्देनजर लगातार इंतजाम जारी है वन्य जीव पर्यटन प्राकृतिक संरक्षण के अलावा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फोटोग्राफी करने वाले लोगों को भी आमंत्रित किया गया है, यही नहीं वन्यजीवी विशेषज्ञ भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वन विभाग के आला अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ जुड़े हुए हैं ।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0