महोबा : 2 दिनों से गायब पीरु पठान का शव कुए में तैरता हुआ मिला
चरखारी कोतवाली क्षेत्र के अस्थौन गांव निवासी पीरु पठान पुत्र बसीर पठान उम्र 40 वर्ष पिछले 2 दिनों से घर से गायब था..
चरखारी कोतवाली क्षेत्र के अस्थौन गांव निवासी पीरु पठान पुत्र बसीर पठान उम्र 40 वर्ष पिछले 2 दिनों से घर से गायब था। आज लगभग 5:00 बजे उसका मृत शरीर राहट का कुआं अस्थौन रोड पर तैरता हुआ मिला। जब गांव के लोगों को पीरु पठान की मौत की सूचना मिली।
यह भी पढ़ें - महोबा : नम आंखों से दी गई सैनिक करन सिंह को अंतिम विदाई
वह अचंभित हो गए और पीरु पठान की मौत की खबर पूरे इलाके में फैल गई। जिससे मौके पर पचासों लोग पीरु पठान को देखने पहुंच गए ।सूचना पर पहुंची चरखारी पुलिस के कोतवाली प्रभारी शशि कुमार पांडे, क्षेत्राधिकारी चरखारी उमेश चंद्र, एसआई मोबीन अली भी मौके पर पहुंचे और मौत के कारणों की जांच की।
पीरु पठान की पत्नी के मुताबिक जब उसने पीरु पठान से भूखे बच्चों के लिए राशन लाने के लिए कहा तो ,वह बोले कि हमारे पास पैसे नहीं है ,परंतु पत्नी के कहने पर वह खाद्यान्न लाने की बात कहकर घर से निकल गए ।
लाख ढूंढने पर भी पीरु पठान की पत्नी को उनका कोई पता नहीं चला। गांव वालों की सूचना पर जब उनकी पत्नी कुए पर मौके पर पहुंची तो उन्होंने उसकी पहचान की। जिस पर चरखारी पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें - महोबा उपकारागार में बंदी ने काटी गर्दन, प्रशासन में हडकम्प
यह भी पढ़ें - फांसी लगा रहे युवक को दरवाजा तोड़कर पुलिस ने सकुशल बचाया