महोबा उपकारागार में बंदी ने काटी गर्दन, प्रशासन में हडकम्प

जिला उपकारागार महोबा में एक युवक ने आज अपनी गर्दन काट कर आत्महत्या करने की कोशिशकी जिससे प्रशासन में हडकम्प..

Jul 9, 2021 - 06:40
Jul 9, 2021 - 06:42
 0  5
महोबा उपकारागार में बंदी ने काटी गर्दन, प्रशासन में हडकम्प
जिला महोबा उपकारागार

जिला उपकारागार महोबा में एक युवक ने आज अपनी गर्दन काट कर आत्महत्या करने की कोशिशकी जिससे  प्रशासन में हडकम्प मच गया है। 

यह भी पढ़ें - फांसी लगा रहे युवक को दरवाजा तोड़कर पुलिस ने सकुशल बचाया

बीते 30 अगस्त 2020 महोबा जेल में मूल रूप से हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना अन्तर्गत छानी बंधा गांव के रहने वाले जगप्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र नाबालिग किशोरी से बलात्कार के मामले में निरुद्ध चल रहा है, आज सुबह निरुद्ध बंदी ने जेल परिसर के अंदर धारदार हथियार से खुद के गले मे प्रहार कर जान देने की कोशिश कर डाली।

बंदी द्वारा जान देने के प्रयास की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया, आनन फानन में गंभीर रूप से घायल बंदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल बंदी का जिला अस्पताल के आकस्मिक विभाग में इलाज चल रहा है। संबंधित डॉक्टरों से जानकारी लेने पर बताया गया कि बंदी की हालत स्थिर है।

यह भी पढ़ें - ब्लाक प्रमुख चुनाव के नामांकन में बवाल कही पत्थर, हथगोले चले, कही कई राउंड फायरिंग

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के आसपास जमीन की कीमत तीन गुनी तक महंगी, कारखाने, बाजार और होटल बनेंगे

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0