महोबा - पढ़ाई को लेकर डाँट से आहत छात्र ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से की आत्महत्या

नगर क्षेत्र अंतर्गत मुहाल गांधीनगर में एक अल्पव्यस्क छात्र ने घर मे अंदर पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से..

Aug 20, 2022 - 07:10
Aug 20, 2022 - 07:18
 0  1
महोबा - पढ़ाई को लेकर डाँट से आहत छात्र ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से की आत्महत्या

नगर क्षेत्र अंतर्गत मुहाल गांधीनगर में एक अल्पव्यस्क छात्र ने घर मे अंदर पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर सीओ सदर और कोतवाली प्रभारी ने घटनास्थल पहुंच बारीकी से जांच की। इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें - झांसी से भोपाल तक फोरलेन हाईवे बनाने की तैयारी, दोनों शहरों की दूरी 45 किमी तक होजायेगी कम

जानकारी के अनुसार शहर के आल्हाचौक स्तिथ मुहाल  गांधीनगर निवासी लालजी सोनी का पुत्र श्रेयश (18) ने इस वर्ष सेंट जोसेफ इंग्लिश मीडियम स्कूल से इंटर पास की थी। वर्तमान में वह कंप्यूटर डिप्लोमा कर रहा था। शनिवार की सुबह पिता ने पढ़ाई के प्रति गम्भीर न रहने की बात को लेकर पुत्र को गम्भीर लहजे में कुछ बातें कह दी, जिससे नाराज श्रेयश ने पिता के घर से बाहर जाते ही अंदर कमरे में जाकर पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी में गोली मार ली।

गोली की आवाज सुनकर परिजन कमरे की ओर दौड़ पड़े, लेकिन तब तक श्रेयश की मौत हो गई। गोलीकांड की सूचना मिलते ही सीओ रामप्रवेश राय, कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही रिवाल्वर बरामद कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - खुशखबरी : फतेहपुर से अयोध्या व चित्रकूट के लिए रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ

यह भी पढ़ें - योगा कर रहे उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों पर पेड़ गिरा, आधा दर्जन बच्चे घायल

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0