योगा कर रहे उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों पर पेड़ गिरा, आधा दर्जन बच्चे घायल
जनपद चित्रकूट के विकासखंड रामनगर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय बांधी में शनिवार को उस...
जनपद चित्रकूट के विकासखंड रामनगर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय बांधी में शनिवार को उस समय बड़ा हादसा हो गया। जब विद्यालय के बच्चे योगाचार्य से योग सीख रहे थे। तभी विद्यालय परिसर में लगे विशाल पेड़ की बड़ी डाल टूट कर बच्चों पर गिर पड़ी। जिसकी चपेट में आकर आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - आयकर विभाग के छापे में सपा के पूर्व एमएलसी के यहां से 10.13 करोड़ की नकदी मिली
बताया जा रहा है कि शनिवार को सवेरे विद्यालय के बच्चे प्रार्थना के बाद परिसर में ही योगाभ्यास कर रहे थे। तभी अचानक पेड़ की डाल टूट कर गिर पड़ी। जिससे आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों में शिव अवतार, चाहत, पूजा, सुशीला, कीर्ति और अंतिमा शामिल है। सभी बच्चे कक्षा 6 7 और 8 के है।
यह भी पढ़ें - खुशखबरी : फतेहपुर से अयोध्या व चित्रकूट के लिए रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने जानकारी होने पर तत्काल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा। जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव ने बताया कि सभी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुँचाया गया। जहाँ बच्चों को उपचार दिया गया।प्रभारी चिकित्साधिकारी से बात करने पर बताया गया कि सभी को मामूली चोट है तथा कुछ समय पश्चात घर भेज दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें - फतेहपुर पुलिस ने चित्रकूट से एक लूटेरे को 18 लाख रुपये व तमंचे सहित दबोचा
#UPCM @myogiadityanath ने चित्रकूट के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में योग करते हुए बच्चों पर पेड़ गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 20, 2022
मुख्यमंत्री जी ने घायल बच्चों का समुचित उपचार कराने व हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।