नर्मदा के बीचो बीच है महादेव मंदिर, श्रद्धालुओं को कर रहा आकर्षित

खरगोन जिले में एक ऐसा शिव मंदिर है जिसके शिवलिंग का नर्मदा नदी स्वयं जलाभिषेक करती हैं। नर्मदा के मध्य स्थित इस मंदिर..

Jun 28, 2021 - 08:54
Jun 28, 2021 - 08:54
 0  6
नर्मदा के बीचो बीच है महादेव मंदिर, श्रद्धालुओं को कर रहा आकर्षित
नर्मदा के बीचो बीच है महादेव मंदिर

खरगोन जिले में एक ऐसा शिव मंदिर है जिसके शिवलिंग का नर्मदा नदी स्वयं जलाभिषेक करती हैं। नर्मदा के मध्य स्थित इस मंदिर में श्रद्धालु नाव से पहुंचते हैं। नदी का पानी के ज्यादा होने से यह मंदिर डूब जाता है।

बता दें कि यह मंदिर खरगोन जिले के सनावद से 15 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम काकरिया में स्थित है। इसे गंगातखेडी महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है। बताया जाता है कि गंगातखेडी महादेव मंदिर बहुत ही पुराना है, लेकिन यह मंदिर कितना पुराना है, इस बारे में कोई ठोस आंकड़ा मौजूद नहीं है। यह मंदिर कलात्मक सौन्दर्य तथा वास्तुशास्त्र से परिपूर्ण है। इस मंदिर के मध्य कुंड के अन्दर जल में शिवलिंग स्थापित है।

यह भी पढ़ें - विधायक अजय विश्‍नोई द्वारा मेनका गांधी को घटिया महिला कहने से राजनीति गरमा गई

लगातार कई वर्षों से पानी में होने के उपरांत भी मंदिर सुरक्षित व मजबूत है और शिव मंदिर अपने आप में अनोखा है। हजारों साल पहले बना यह मंदिर छत विहीन है। छत विहीन होने के बावजूद मंदिर की भव्यता लोगों को सहज ही आकर्षित कर लेती है। ऐसा माना जाता है कि भगवान शंकर इस जगह खुले में ही रहना पसंद करते हैं।

नर्मदा नदी के मध्य स्थित इस मंदिर के चारों तरफ पानी है जो इस जगह को और भी अधिक आकर्षक बनाती है। मान्यता है कि इस स्थान पर सप्तऋषियों ने तपस्या किया था और भगवान त्रिदेव को भोजन पर आमंत्रित किया और ऋषियों की परीक्षा लेने के लिए भगवान ब्रह्मा, विष्णु महेश भेष बदलकर उपस्थित होकर अपनी अपनी मांग राखी थी जिसमे प्रथम गंगा में स्नान करने को कहा तो सप्त ऋषि ने उस स्थान पर गंगा को प्रकट किया।

आज भी मंदिर के एक और विपरीत दिशा में जल प्रवाह करता है। इस स्थान पर गंगा जल का कुंड है जंहा डुबकी लगाकर पानी में देखने पर सिक्के व हीरे दिखाई देते है। मगर उन्हें बहार निकलने पर सिर्फ कंकर-पत्थर ही हाथ आते है। इस मंदिर का विवरण नर्मदा पुराण में भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें - जेब में एक रुपया कैश के बिना भी प्राॅपर्टी की रजिस्ट्री सम्भव

  • निमाड़ की प्राचीन संस्कृति का प्रतीक है मंदिर

भाजपा मण्डल अध्यक्ष जय करोड़ा ने कहा कि माँ नर्मदा के मध्य स्थित गंगातखेडी महादेव मंदिर पर दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु अपने कष्ट-थकान को भूलकर बाबा महादेव सहित माँ नर्मदा के दर्शन के साथ-साथ प्रकृति की इस मनोरम छटा का आनंद लेते हैं। यह मंदिर निमाड़ की प्राचीन संस्कृति का परिचय देती है और वैसे तो इस मंदिर में सदैव ही भक्तों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन सावन के महीने में इसका नजारा बेहद ही खास हो जाता है। 

ग्राम काकरिया के सरपंच कन्हियालाल मंसारे ने बताया कि गंगातखेडी महादेव मंदिर हमारी संस्कृति का हिस्सा होकर हम ग्रामवासी इस मंदिर पर जाकर पूजा अर्चना करते है। प्रतिवर्ष गंगादशमी के दिन हजारो श्रद्धालु इस मंदिर में आते हैं। काकरिया से भैयालाल जगाती, प्रेम दरबार, गोपाल मंडलोई, लखन, मानसिंह, शिवराम, परसराम सहित अनेक युवा इस मंदिर तक पहुंचने के श्रद्धालुओं की सहायता करते हैं।

यह भी पढ़ें - झाँसी : अवैध वसूली की शिकायत पर पीसीएफ प्रबन्धक व केन्द्र प्रभारी हुए निलम्बित

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.