बुंदेलखंड की समृद्धि की नई परिभाषा लिखने की ओर कदम

मध्यप्रदेश सरकार ने किसान कल्याण और कृषि विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आज निवाड़ी में केन-बेतवा लिंक परियोजना...

बुंदेलखंड की समृद्धि की नई परिभाषा लिखने की ओर कदम

मध्यप्रदेश सरकार ने किसान कल्याण और कृषि विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आज निवाड़ी में केन-बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत किसान सम्मेलन का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरित कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़े : दमोह : जन्मदिन की पार्टी में हर्ष फायर से नृत्यांगना घायल, हिंदूवादी नेता पर आरोप

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार बुंदेलखंड के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने घोषणा की कि आगामी 25 दिसंबर को खजुराहो में प्रधानमंत्री के कर कमलों से केन-बेतवा लिंक परियोजना का भूमिपूजन किया जाएगा। इस परियोजना से 40 लाख से अधिक लोगों को पेयजल उपलब्ध होगा और किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पानी की पर्याप्त उपलब्धता से बुंदेलखंड क्षेत्र में औद्योगिक निवेश को भी प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। यह परियोजना आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी।

यह भी पढ़े : बाँदा : बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर ताई-भतीजे की मौत, भाभी घायल

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान किसानों ने परियोजना को लेकर उत्साह व्यक्त किया और इसे क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर बताया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0