बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर ताई-भतीजे की मौत, भाभी घायल

रविवार की सुबह हुए दर्दनाक हादसे में गिट्टी से लदा एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार ताई और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक..

बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर ताई-भतीजे की मौत, भाभी घायल

बांदा: रविवार की सुबह हुए दर्दनाक हादसे में गिट्टी से लदा एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार ताई और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

यह हादसा पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधन कला गांव निवासी 28 वर्षीय राजकुमार पुत्र रामचरन के साथ हुआ। वह अपनी 65 वर्षीय ताई चुनिया पत्नी शिवरतन और 35 वर्षीय भाभी अनुसुइया को बाइक पर बैठाकर अतर्रा में एक पारिवारिक अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। सुबह करीब दस बजे जब वे महावीरन के समीप मेडिकल कॉलेज बाईपास के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में राजकुमार और उनकी ताई चुनिया ट्रक के नीचे आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक पर पीछे बैठी अनुसुइया छिटककर दूर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल अनुसुइया को तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

हादसे के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। मृतकों के परिजनों को जैसे ही घटना की सूचना मिली, वे मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

मृतक के भतीजे विनय ने बताया कि राजकुमार अपने परिवार की भाभी शांति के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने अतर्रा जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे से पूरे परिवार में शोक की लहर है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी बांदा राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0