मप्र : भोपाल-इंदौर समेत प्रदेशभर में आज बारिश का अलर्ट, कई जिलों में लुढ़का तापमान

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में राजधानी भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में बारिश हुई। ऐसा ही मौसम अगले एक सप्ताह तक...

Jul 2, 2024 - 01:13
Jul 2, 2024 - 01:16
 0  6
मप्र : भोपाल-इंदौर समेत प्रदेशभर में आज बारिश का अलर्ट, कई जिलों में लुढ़का तापमान

अगले एक सप्ताह रहेगा ऐसा ही रहेगा मौसम

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में राजधानी भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में बारिश हुई। ऐसा ही मौसम अगले एक सप्ताह तक बना रहेगा। आज मंगलवार को भी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेशभर में बारिश का अनुमान है। अगले 24 घंटे में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। तेज हवा और गरज-चमक की स्थिति भी रहेगी। बता दें कि प्रदेश में अब तक 5.1 इंच बारिश हुई है।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री की उपचुनाव बैठक से ओमप्रकाश राजभर को रखा गया दूर

इससे पहले, सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई। मंडला में 55 मिमी यानी, 2.2 इंच पानी गिर गया। वहीं, सीधी में करीब 2 इंच बारिश हुई। रायसेन में सवा इंच, पचमढ़ी-धार में 1-1 इंच पानी गिरा। भोपाल, छिंदवाड़ा, जबलपुर, रीवा, सागर, सतना, उमरिया, बैतूल, धार, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, खरगोन, उज्जैन में भी बारिश हुई है। रात के समय भी कई जिलों में बारिश का दौर चलता रहा। सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि 3 जुलाई से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। 15 जुलाई तक प्रदेश में अच्छी बारिश होगी।

यह भी पढ़े : बांदा समेत उप्र के 48 जनपदों में मेघ गर्जन,आकाशीय बिजली,तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

राजधानी भोपाल में आज तेज बारिश का अलर्ट है। एक इंच तक पानी गिर सकता है। अभी तक यहां 9 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो 65% अधिक है। इंदौर में 38% ज्यादा बारिश हो चुकी है। अब तक 5 इंच बारिश होनी चाहिए, जबकि 7 इंच पानी गिर चुका है। अगले 24 घंटे में हल्की बारिश का अनुमान है। बारिश के मामले में ग्वालियर भी आगे है। यहां अब तक करीब 5 इंच पानी गिर चुका है। मंगलवार को गरज-चमक, आंधी और हल्की बारिश हो सकती है। जबलपुर में सामान्य से 4% कम बारिश हुई है। अब तक 6.6 इंच पानी गिरना चाहिए, लेकिन 6.3 इंच बारिश हुई है। हालांकि, अगले 24 घंटे और आने वाले दिनों में जबलपुर में तेज बारिश का अलर्ट है। वहीं, उज्जैन में 4 प्रतिशत कम बारिश हुई है। अब तक 5 इंच पानी गिरना चाहिए, जबकि 4.8 इंच बारिश हो चुकी है। आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को भी बारिश का अलर्ट है।

यह भी पढ़े : बुन्देलखण्ड में रोजगार की होगी भरमार, 338 निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी

बारिश होने से अधिकांश जिलों में दिन का तापमान भी लुढ़क गया। प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा सबसे कम 24 डिग्री दर्ज किया गया। छिंदवाड़ा, रतलाम, सीधी, मलाजखंड, सागर, नर्मदापुरम, दमोह, सतना, बैतूल और शाजापुर में तापमान 30 डिग्री से कम रहा। ग्वालियर में सबसे ज्यादा 35.7 डिग्री दर्ज किया गया। बड़े शहरों में भोपाल में 29.2 डिग्री, इंदौर में 30.4 डिग्री, जबलपुर में 30.5 डिग्री और उज्जैन में पारा 31 डिग्री रहा।

हिन्दुस्थान समाचार 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0