चित्रकूट में गंगा आरती में शामिल हुए मप्र राज्यपाल मंगुभाई पटेल
राज्यपाल मंगुभाई पटेल इन दिनों चित्रकूट के तीन दिवसीय प्रवास पर हैं। वे अपने प्रवास के दूसरे दिन बुधवार शाम को चित्रकूट के मंदाकिनी..
राज्यपाल मंगुभाई पटेल इन दिनों चित्रकूट के तीन दिवसीय प्रवास पर हैं। वे अपने प्रवास के दूसरे दिन बुधवार शाम को चित्रकूट के मंदाकिनी घाट पर संध्याकालीन संगीतमयी गंगा आरती में शामिल हुए। इस दौरान राज्यपाल पटेल ने मां मंदाकिनी गंगा की आरती भी की। इस अवसर पर कलेक्टर अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव झाड़े, एसडीएम पीएस त्रिपाठी एवं साधु-संत उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - सदगुरु नेत्र चिकित्सालय का मप्र राज्यपाल मंगूभाई सी पटेल ने किया अवलोकन
- भगवान कामतानाथ के किए दर्शन
इससे पहले राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भगवान कामतानाथ के प्राचीन मुखारबिन्द के दर्शन कर पूजा-अर्चना और आरती की। राज्यपाल पटेल ने चित्रकूट प्रवास के दौरान बुधवार को पद्म विभूषित जगदगुरू रामभद्राचार्य से उनके निवास पहुंचकर सौजन्य भेंट की और उनकी कुशलक्षेम जानी।
- नानाजी देशमुख को दी श्रद्धांजलि
राज्यपाल पटेल ने चित्रकूट प्रवास के दूसरे दिन बुधवार को सियाराम कुटीर पहुंचकर भारतरत्न राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख के चरणों पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस दौरान डीआरआई के बसंत पंडित ने राज्यपाल को राम, लक्ष्मण, जानकी की मूर्ति और पुस्तक भेंट की।
यह भी पढ़ें - कॉग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नंगे पैर मौन होकर लगाई कामदगिरि की परिक्रमा
यह भी पढ़ें - कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने चित्रकूट में मंदाकिनी में नाव पर बनाया मंच
हि.स