बुंदेलखंड के सभी 7 जनपदों के ऐतिहासिक व पर्यटन स्थलों को नई पहचान दिलाएगी लोकभारती
बुंदेलखंड के सभी 7 जनपदों में प्राकृतिक ऐतिहासिक व विशेष महत्व के पर्यटन स्थलों की बड़ी लंबी फेहरिस्त है। लेकिन इनका...
बुंदेलखंड के सभी 7 जनपदों में प्राकृतिक ऐतिहासिक व विशेष महत्व के पर्यटन स्थलों की बड़ी लंबी फेहरिस्त है। लेकिन इनका समुचित विकास न होने से यह लोगों की पहुंच से दूर है। ऐसे स्थानों को बुंदेली प्राकृतिक पर्यटन समिति लोकभारती चिन्हित करके राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाएगी। इसकी मुहिम शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें - डीएपी खाद को लेकर किसान हुए आंदोलित, कई स्थानों पर सडक पर लगाया जाम
बुंदेलखंड के ऐतिहासिक व विशेष महत्व के पर्यटन स्थलों का चयन करने के लिए लोक भारती संस्था द्वारा बुंदेली प्रकृति पर्यटन यात्रा का आयोजन किया गया है। इसके तहत जगह जगह बैठक करके विशेष महत्व के स्थानों के बारे में चर्चा की जा रही है। इसके बाद उन स्थानों का भ्रमण भी किया जा रहा है, ताकि उन्हें देश व विदेश में पर्यटन की दृष्टि से नई पहचान दिलाई जा सके। इस संबंध में गत दिवस कामतानाथ मंदिर चित्रकूट के प्रथम मुखारविंद अधिकारी मदन गोपाल दास के नेतृत्व में बांदा शहर के एक होटल में बैठक हुई। जिसमें केन नदी की जलधारा में बने रनगढ़ जलीय दुर्ग के बारे में चर्चा हुई।
इसके बाद समिति के सभी सदस्यों जिनकी संख्या 40 से 50 थी। जलीय दुर्ग पहुंचे और पूरे दुर्ग का सभी सदस्यों ने भ्रमण कर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर देश विदेश में नई पहचान दिलाने की रणनीति बनाई गई। इस समिति में मदन गोपाल दास के अलावा लोक भारती के सह संयोजक गोपाल उपाध्याय, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बृजेंद्र पाल सिंह, अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान चित्रकूट के संस्थापक गोपाल भाई, जल योद्धा जखनी उमा शंकर पांडे, प्रगतिशील किसान मो. असलम के साथ ही बुंदेलखंड के जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, ललितपुर एवं बांदा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले बुंदेली शामिल रहे।
यह भी पढ़ें - पुरुषों की नसबंदी के लिए प्रेरित कर आशा संगिनी बनी मिसाल,विभाग में वाहवाही
इस पर्यटन यात्रा में शामिल रहे जल योद्धा उमा शंकर पांडे ने बताया कि अब वह समय आ गया है। जब हम अपनी मातृभूमि बुंदेलखंड को देश व दुनिया में प्राकृतिक खेती के साथ प्राकृतिक स्थल, ऐतिहासिक स्थल व विशेष महत्व के स्थल व पर्यटन क्षेत्र में भी राष्ट्रीय स्तर पर व विश्व पटल पर अपनी नई पहचान के साथ बुन्देलखण्ड को गौरवान्वित कर सकेंगे। इसी तरह बुंदेली प्रकृति पर्यटन समिति लोक भारती द्वारा व उत्तम नगर बांदा स्वच्छ बांदा के संयोजक एवं पूर्व जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू के नेतृत्व में ऐतिहासिक शंकर सरोवर नवाब टैंक को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया।
यह भी पढ़ें - पुनाहुर गांव: जहां घरों में ताले और गलियों में सन्नाटा है, गांव के 1350 लोग कर गए पलायन
इसके तहत अब हर रविवार को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले प्रत्येक रविवार को 10 से 12 तक स्वच्छता अभियान चलाएंगे। इसकी शुरुआत रविवार को की गई। जिसमें जल पुरुष उमा शंकर पांडे, अनिल शर्मा वरिष्ठ पत्रकार, आनंद सिन्हा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राज कुमार राज, अशोक अवस्थी, मनोज जैन, कमलेश सिंह, निखिल सक्सेना, दीनदयाल सोनी व राम प्रसाद सोनी जैसे समाजसेवी व बुद्धिजीवी शामिल रहे।
वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा ने बताया कि लोकभारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुषांगिक संगठन है। जो बुंदेलखंड के ऐतिहासिक, धार्मिक व पर्यटन से संबंधित स्थलों के अलावा बुंदेली व्यंजन, लोक कला आदि का को चिन्हित करके दस्तावेजी करण करेगा। इसके बाद समिति के लोग चिन्हित किए गए स्थानों की यात्रा कर इन स्थानों को शासन को अवगत कराएंगे ताकि इनका नए सिरे से कायाकल्प किया जा सके।