होम बार के लिए 12 हजार रुपये पर बनेगा लाइसेंस
उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक के बाद आबकारी विभाग की आगामी योजना 'होम बार' को मंजूरी मिल गयी है..
उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक के बाद आबकारी विभाग की आगामी योजना 'होम बार' को मंजूरी मिल गयी है। अब 'होम बार' के लिए 12 हजार रुपये जमा करके लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। आबकारी विभाग के मंत्री नितिन अग्रवाल की बैठक करने के बाद विभागीय नियमों में संशोधन का प्रस्ताव कैबिनेट को भेजी गयी थी। जिस पर मोहर लगने के बाद 'होम बार' की भी मंजूरी दे दी गयी।
'होम बार' खोलने वाले को वार्षिक मूल्य 12 हजार जमाकर लाइसेंस बनवाना होगा और इसकी अनुमति आबकारी आयुक्त से मिल पायेगी। 'होम बार' का लाइसेंस लेने वाले अपने सौ वर्गमीटर के एरिया में बार खोलकर समूह में शराब पीने—पिलाने का काम कर सकेंगे। इसमें हर ब्रांड की छोटी बोतलों को रखा जा सकेगा। होम बार खुलने से उत्तर प्रदेश में एक नया बदलाव आयेगा और आने वाले वक्त में इस पर बड़ी कार्ययोजना बनी हुई है।
यह भी पढ़ें - हाईकोर्ट ने स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा में रिक्त पदों को नया विज्ञापन जारी कर भरने पर लगाई रोक
यह भी पढ़ें - बाँदा रेलवे स्टेशन के इस प्लेटफार्म पर जान जोखिम में डालकर, ट्रेन में चढ़़ने को मजबूर है यात्री
यह भी पढ़ें - जून में यूपी की जनता को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का मिलेगा तोहफा, बुंदेलखंड क्षेत्र का होगा सर्वांगीण विकास
हि.स