हाईकोर्ट ने स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा में रिक्त पदों को नया विज्ञापन जारी कर भरने पर लगाई रोक

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-दो के पदों पर चयन को लेकर उठे विवादों में..

May 10, 2022 - 02:58
May 10, 2022 - 02:59
 0  10
हाईकोर्ट ने स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा में रिक्त पदों को नया विज्ञापन जारी कर भरने पर लगाई रोक

प्रयागराज,

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-दो के पदों पर चयन को लेकर उठे विवादों में दाखिल याचिकाओं पर सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने इन याचिकाओं पर सुनवाई के लिए जुलाई के तीसरे सप्ताह में सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है तथा कहा कि सरकार स्टाफ नर्स के रित 1729 पदों को भरने के लिए प्रेस विज्ञापन जारी न करें।

यह भी पढ़ें - मथुरा एक्सप्रेस-वे हादसे में एक परिवार के सात लोगों की मौत, दो घायल

यह आदेश जस्टिस राजीव जोशी ने याची प्रीति पटेल व कई अन्य याचिकाओं पर सुनवाई करने के बाद पारित किया। याचिकाकर्ताओं की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता समीर शर्मा, अजय त्रिपाठी, एसके शुक्ला व एसपी पांडे ने कोर्ट में पक्ष रखा।

सरकार की तरफ से सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया स्टाफ नर्स की भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र के वैधता की जांच के लिए सरकार ने 28 अप्रैल 2022 को 3 सदस्य समिति का गठन किया है। यह समिति लगभग 15000 अभ्यर्थियों के अनुभव प्रमाण पत्र की जांच के लिए गठित की गई है। सरकार ने इस कमेटी से अपेक्षा की है कि वह 45 दिन में अपनी रिपोर्ट दें।

यह भी पढ़ें - उप्र की सड़कों के निर्माण में अब होगा प्लास्टिक कचरे का प्रयोग

याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता का कहना था स्टाफ नर्स की भर्ती 3 सरकारी विभागों में होनी है। इसमें चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग, यूपी मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेज व केजीएमयू लखनऊ शामिल है। याचिकाओं में मांग की गई है याची गणों को स्टाफ नर्स के 1729 रिक्त पदों पर चयन वह नियुक्ति की जाए और इन पदों को आगे भरने के लिए कैरी फॉरवर्ड न किया जाए। याचिकाओं में इस भर्ती को लेकर गम्भीर अनियमितता का आरोप लगाया गया है।

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा स्टाफ नर्स भर्ती हेतु विज्ञापन निकाला गया था। भर्ती प्रक्रिया के साथ अंतिम परिणाम घोषित करने के साथ ही यह भर्ती विवादों में आ गयी। प्रीति पटेल एवं अन्य द्वारा दाखिल याचिका में विभिन्न संस्थानों द्वारा निर्गत अनुभव प्रमाण पत्र को मान्यता न देना तथा कई अन्य रिट याचिकाओं में कटऑफ से ज्यादा अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम सफल परिणाम में शामिल न करना मुख्य विवाद है।

यह भी पढ़ें - बाँदा रेलवे स्टेशन के इस प्लेटफार्म पर जान जोखिम में डालकर, ट्रेन में चढ़़ने को मजबूर है यात्री

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2