कैप्टन विक्रम सलारिया की घातक गेंदबाजी से लांसनायक एल्बर्ट एक्का अटैकर्स दो विकेट से पराजित

आज परमवीर टेनिस बॉल द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज के अन्तर्गत सीरीज का द्वितीय मैच राजकीय इण्टर कालेज बांदा के मैदान में लांसनायक एल्बर्ट एक्का अटैकर्स...

कैप्टन विक्रम सलारिया की घातक गेंदबाजी से लांसनायक एल्बर्ट एक्का अटैकर्स दो विकेट से पराजित

आज परमवीर टेनिस बॉल द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज के अन्तर्गत सीरीज का द्वितीय मैच राजकीय इण्टर कालेज बांदा के मैदान में लांसनायक एल्बर्ट एक्का अटैकर्स और कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया बाम्बर्स के मध्य खेला गया ।

आज के मैच के मुख्य अतिथि भारतीय सेना से सेवानिवृत्त तथा खिलाड़ियों एवं खेल के प्रति सदा समर्पित रहने वाले राजबहादुर पाल जी के कर कमलों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया गया।लांसनायक एल्बर्ट एक्का के  कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, उनका यह निर्णय सही साबित न होते हुए पूरी टीम केवल 69 रन पर ही धराशायी हो गई।

यह भी पढ़ें - बांदा शहर को पेयजल संकट से मिलेगी निजात

लांसनायक एल्बर्ट एक्का की तरफ से केवल सुयस सिंह सेंगर 16रन,जीतेंद्र शुक्ला 15 रन को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी दहाई का अंक नहीं छू पाया। कैप्टन विक्रम सलारिया बाम्बर्स के तरफ से कृष्णकांत अवस्थी ने 3 व सादिक 2 तथा शिवम शुक्ला ने  1 विकेट प्राप्त किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया बाम्बर्स की शुरुआत अच्छी न रही, शुरुआती झटकों के बावजूद सादिक की नाबाद 13 रन,सुनील 11 रन व अशोक 10रन की साहसिक पारियों के दम पर कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया बाम्बर्स की टीम ने लांसनायक एल्बर्ट एक्का अटैकर्स को दो विकेट से परास्त कर दिया तथा 17.3 ओवर में  70 रनों का लक्ष्य 8  विकेट खोकर प्राप्त कर लिया तथा 5 मैचों की सीरीज में 2-0की महत्वपूर्ण बढत बना ली है।

यह भी पढ़ें - बांदा में फिर एक पति ने पत्नी की गर्दन काटी, हालत गंम्भीर

लांसनायक एल्बर्ट एक्का की तरफ से रेहान 2 ,जीतेंद्र शुक्ला २,अभय 3 व लकी ने 1विकेट प्राप्त किया। कैप्टन गुरबचन सलारिया बाम्बर्स के खिलाड़ी सादिक को उनके  आलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।

आज के अम्पायर रवि चावला व मनोज पाल रहे।मैच के दौरान नारी सुरक्षा व बालिका सुरक्षा के प्रति उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान में खिलाड़ियों की भूमिका  एवं योगदान तथा नारी सुरक्षा की शपथ भी खिलाड़ियों द्वारा ली गई। मैच के दौरान  ललित प्रताप ,कमलेश राजपूत,दीपांक मेहरा,भावेश शर्मा,आसिफ अली,दीपेन्द्र प्रताप,नितिन सेंगर,सुयश सेंगर,सुप्रीत ,जीतेन्द्र ,शिवम , विदित त्रिपाठी, दिनेश कुमार,विशु  आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - बांदा : नम आंखों से देवी भक्तों ने दुर्गा प्रतिमाओं का केन नदी में किया विसर्जन

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0