ललितपुर : पंचकल्याणक एवं गजरथ महामहोत्सव की तैयारी जोरों पर
कस्बे के वासुपूज्य दिगम्बर जैन नया मंदिर में बुधवार को सकल समाज की एक बैठक आयोजित की गयी...
नववर्ष आगमन पर भजन संध्या और भगवान आदिनाथ स्वामी का महामस्तिकभिषेक
तालबेहट में पाषाण को भगवान बनाने की प्रक्रिया 21 से 26 जनवरी 2024 तक - विशाल जैन
तालबेहट(ललितपुर) कस्बे के वासुपूज्य दिगम्बर जैन नया मंदिर में बुधवार को सकल समाज की एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें मुनि संघ के आगमन को भव्यता प्रदान करने के लिए आवश्यक तैयारी पूर्ण करने पर विस्तृत चर्चा की।
पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में राष्ट्र संत आचार्य प्रवर विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि विनम्र सागर महाराज के ससंघ मंगलमय सानिध्य व प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी विनय भैया एवं नितिन भैया खुरई के निर्देशन में 21 से 26 जनवरी 2024 तक पंचकल्याणक एवं गजरथ महामहोत्सव तथा नववर्ष पर 31 दिसम्बर को भजन संध्या और 1 जनवरी को भगवान आदिनाथ स्वामी का 1008 कलशों से महामस्तिकभिषेक का भव्य आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
यह भी पढ़े : मप्र : मादा चीता वीरा को भी कूनो के खुले जंगल में छोड़ा गया
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अरुण मोदी बसार ने कहा की 5 वर्ष पूर्व इस पावन धरा पर ऐतिहासिक पंचकल्याणक कार्यक्रम की सफलता के बाद एक बार पुनः सभी का सहयोग अपेक्षित है। सुशील मोदी ने कहा सभी अपनी ओर से शत प्रतिशत योगदान एवं तन मन धन से सहयोग करें। मंदिर समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र विरधा ने कहा निश्चित ही अविस्मरणीय कार्यक्रम होगा। कार्यकारिणी एवं उपसमितियों के गठन पर विचार विमर्श किया गया। शत-प्रतिशत परिवारों को घटयात्रा कलश प्रदान किये गये।
यह भी पढ़े : जीएसटी जमा न करने वाले दो हजार व्यापारियों को भेजी गई नोटिस
इस मौके पर अहिंसा सेवा संगठन, जैन मिलन वासुपूज्य शाखा, वीर सेवा दल, जैन युवा सेवा संघ एवं सकल दिगम्बर जैन समाज का सक्रिय सहयोग रहा। संचालन अनिल चौधरी एवं आभार व्यक्त महामंत्री प्रवीन जैन कड़ेसरा एवं अजय जैन अज्जू ने संयुक्त रूप से किया। वहीं बहु मण्डल वासुपूज्य जिनालय की बैठक में अलका पवैया एवं शिखा मोदी ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने एवं एकजुटता के साथ सहयोग करने की अपील की।
यह भी पढ़े : बांदा का युवा क्रिकेटर सौरव चौहान, आईपीएल में अपने बल्ले का जौहर दिखाएगा