ललितपुर : कानपुर में दमखम दिखायेंगे जनपद के खिलाड़ी

पंचायत राज विभाग में कार्यरत नदीपुरा निवासी, अंतरराष्ट्रीय एथलीट अरविन्द कुमार प्रजापति अपनी प्रैक्टिस...

ललितपुर : कानपुर में दमखम दिखायेंगे जनपद के खिलाड़ी

ललितपुर। पंचायत राज विभाग में कार्यरत नदीपुरा निवासी, अंतरराष्ट्रीय एथलीट अरविन्द कुमार प्रजापति अपनी प्रैक्टिस के साथ साथ जनपद से मास्टर्स एथलीटों को तैयार करने का कार्य कर रहे हैं। इस बार ललितपुर के 5 एथलीट, उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स एसोशिएशन के तत्वावधान में 09 व 10 दिसम्बर को कानपुर के Armarena Ground (अर्मारेना ग्राउंड) अरमापुर इस्टेट में होने वाली 32 वीं यूपी मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में प्रतिभाग करेंगे।

यह भी पढ़े : बाँदा : एक मुश्त समाधान योजना का विद्युत उपभोक्ता उठाएं लाभ

राहुल झां 30 प्लस एज ग्रुप में 100 मीटर,  200 मीटर और लॉन्ग जंप, प्रियंका नामदेव 30 प्लस एज ग्रुप में लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप और 200 मीटर दौड़, प्रीतम अहिरवार 45 प्लस एज ग्रुप में हैमर, जेवलिन, और डिस्कस, देवेन्द्र पाल सिंह 70 प्लस एज ग्रुप में 1500, 5000 और 10000 मीटर दौड़  और निहाल सिंह 75 प्लस एज ग्रुप में 5 कि.मी. पैदल चाल, लॉन्ग जंप और हाई जंप करेंगे।

यह भी पढ़े : झांसी से दतिया तक 17 दिसंबर तक तैयार हो जाएगी थर्ड रेल लाइन

उक्त चैम्पियनशिप में प्रतिभाग  करने पर जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, रंजीत सिंह, अजय प्रताप सिंह, डॉ. अनुपम मिश्रा, राम तिवारी , हरीश कपूर(टीटू), चंदू भैया (राज्य मंत्री प्रतिनिधि), डॉ.अरविन्द दिवाकर, डॉ. राजीव जैन (निर्मल), संजीव बावरा, रविन्द्र राठौर, शिया देवी, राजेन्द्र सिंह, अंकुर यादव, राकेश रैकवार, रजनीश चतुर्वेदी, रामेश्वर प्रसाद पाल, प्रतिभा गुप्ता, श्याम पटैरया, अभय सिंह, कृष्ण कुमार, रामसेवक प्रजापति, सीताराम कुशवाहा, दशरथ प्रजापति, बेनीबाई, उषा प्रजापति, यशिका प्रजापति व सभी खेल प्रेमियों ने हौसला बढ़ाया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0