कानपुर चित्रकूट इंटरसिटी व खजुराहो ललितपुर विशेष ट्रेन का संचालन को हरी झंडी
कानपुर से चलकर चित्रकूट जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस और खजुराहो से ललितपुर की ओर जाने वाली विशेष ट्रेन का संचालन 26 फरवरी से..
कानपुर से चलकर चित्रकूट जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस और खजुराहो से ललितपुर की ओर जाने वाली विशेष ट्रेन का संचालन 26 फरवरी से फिर शुरू हो रहा है। इन ट्रेनों के परिचालन से बुंदेलखंड के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें - कमिश्नर व डीएम नें चित्रकूट हवाई पट्टी के निर्माण कार्यों को देखा, कहा-भारत का खूबसूरत एयरपोर्ट
बताते चलें कि कोविड-19 के कारण ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था लेकिन प्रतियोगी परीक्षाओं के कारण कानपुर से चित्रकूट चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को सितंबर माह में फिर शुरू कर दिया गया था जिसे दो महीने बाद पुनः बंद कर दिया गया और अब 26 फरवरी से इसी रूट पर चलाने के लिए रेलवे ने इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दे दी है।
यह ट्रेन कानपुर से प्रतिदिन सवेरे 11.10 बजे चलेगी 11.42 पर भीमसेन 11.56 कटहरा 12.9 पतारा, 12.22 घाटमपुर 12.38 ,हमीरपुर 12.52 यमुना साउथ बैंक 3.5 भरुआ सुमेरपुर 1.22 रागौल 1.22 बांदा. 2.10 अतर्रा 2.42 और 3.40 बजे चित्रकूट पहुंचेगी यही ट्रेन चित्रकूट से शाम को 4.10 पर कानपुर के लिए रवाना होगी। 4.36 बजे अतर्रा 5.20 बजे बांदा 5.53 बजे रागौल, 6.11 भरुआ सुमेरपुर 6.45 यमुना साउथ बैंक, 7.13 हमीरपुर 7.30, घाटमपुर 7.30 व 8.10 कटहरा 8.43 भीमसेन और 9.35 बजे कानपुर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें - बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस अब बुन्देलखण्ड के बाँदा चित्रकूट महोबा से होकर गुजरेगी
ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 10 बोगी और एस एल आर की दो बोगियां लगी है। इस ट्रेन के संचालन से कानपुर और चित्रकूट की यात्रा करने वाले यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी।इस बारे में जानकारी देते हुए स्टेशन मास्टर बांदा श्री कृष्ण कुशवाहा ने बताया कि इस ट्रेन का संचालन फिलहाल 30 अप्रैल तक जारी रहेगा और आरक्षण के बाद ही ट्रेन पर सफर किया जा सकता है।
खजुराहो ललितपुर विशेष एक्सप्रेस गाड़ी को भी रेलवे ने हरी झंडी दे दी है। यह 26 फरवरी से 30 अप्रैल तक संचालित होगी।
प्रतिदिन चलने वाली यह ट्रेन 7.10 बजे खजुराहो से ललितपुर के लिए रवाना होगी। 11.30 पर ललितपुर पहुंचेगी और 12.00 बजे ललितपुर से खजुराहो के लिए रवाना होगी जो शाम को 4 बजे खजुराहो पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से खजुराहो व ललितपुर जाने वाले यात्रियों के लिए सफर आसान हो जाएगा।
यह भी पढ़ें - जाह्नवी कपूर लग रहीं बेहद खूबसूरत, नियोन कलर की ड्रेस में तस्वीरें हुईं वायरल
यह भी पढ़ें - देखिये प्रियंका चोपड़ा का सुतली बम अवतार पर कैसे सोशल मीडिया पर आयी मीम्स की बाढ़