गोरखपुर में महिला-पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता में झांसी की टीम करेगी प्रतिभाग

आगामी 28 से 31 अक्टूबर को गोरखपुर में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर महिला-पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा..

Oct 22, 2021 - 06:40
Oct 22, 2021 - 07:06
 0  7
गोरखपुर में महिला-पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता में झांसी की टीम करेगी प्रतिभाग
फाइल फोटो

आगामी 28 से 31 अक्टूबर को गोरखपुर में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर महिला-पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसमें झांसी की टीम भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। इसके लिए 25 अक्टूबर को जिले की टीम का चयन किया जायेगा। यह जानकारी जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा व सचिव सुन्दर ग्वाला ने संयुक्त रूप पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी।

यह भी पढ़ें - जल सहेलियां कर रही अपनी जल विरासत को बचाने का काम : सांसद

संघ के अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा व सचिव सुन्दर ग्वाला ने बताया कि झांसी जिले के साथ ही पूरे बुन्देलखण्ड में कुश्ती का ग्राफ बढ़ाने के लिए संघ द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि गोरखपुर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर महिला-पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता झांसी जिले की टीम भी प्रतिभाग कर रही है।

इसके लिए टीम का चयन 25 अक्टूबर को कोतवाली क्षेत्र स्थित अखाड़ा बबेले की बाबड़ी पचकुइंया में किया जायेगा। उन्होंने बताया कुश्ती के लिए जिले के नये और पुराने पहलवानों को आगे आना चाहिए।

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड विरासत संरक्षण के कार्य को गति देने के लिए नोडल अधिकारी नामित

यह भी पढ़ें - नेहा कक्कड़ ने बहन सोनू कक्कड़ को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1