झाँसी : मंडल में पहले चरण का कोविड टीकाकरण हुआ पूर्ण
गुरूवार को मंडल रेल प्रशासन चिकित्सा विभाग द्वारा मंडल रेल चिकित्सालय, झॉसी में पहले चरण के दूसरे..
टीकाकरण के द्वितीय चरण का अभियान 26 फरवरी से
गुरूवार को मंडल रेल प्रशासन चिकित्सा विभाग द्वारा मंडल रेल चिकित्सालय, झॉसी में पहले चरण के दूसरे दौर का टीकाकरण पूर्ण हुआ। मंडल रेल चिकित्सालय में कोरोना योद्धाओं एवं अन्य स्वस्थ्य कर्मियों को कोविड के विरूद्ध
प्रतिरोधात्मक क्षमता विकसित करने हेतु रेलवे चिकित्सालय में कार्यरत कुल 240 कर्मचारियों में से 97 कर्मियों को 29 जनवरी को टीका लगाया गया था। 04 फरवरी को अन्य 99 चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाया गया।
यह भी पढ़ें - यूपी में कोरोना काल के बाद अब विद्यालय खोलने का एलान, जानिये यहाँ
चिकित्सकों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगो को आज टीका लगाया गया है, उनको टीके का अगला डोज 04 मार्च को लगाया जाएगा।
इस प्रकार प्रथम चरण में कुल 195 चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियो को टीका लगाया गया। टीका लगाए गए किसी भी व्यक्ति मंे किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पाया गया।
यह भी पढ़ें - कानपुर पहुंची मालगाड़ी पर हुई फायरिंग के साक्ष्य फॉरेसिक टीम ने जुटाए
इसके अलावा झॉसी मंडल के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों ललितपुर, ग्वालियर, सिथौली, उरई, जूही, बॉदा और महोबा मे भी टीकाकरण कार्यक्रम हुआ।
टीकाकरण अभियान के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सुरेन्द्र नाथ(बाल रोग विशेषज्ञ), अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.महेन्द्र सिंह यादव (कार्डियो)
सहित अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.रमेश चन्द ने भी टीका लगवाकर अन्य कर्मचारियों को संदेश दिया कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है।
यह भी पढ़ें - IIT Kanpur का 'विभ्रम' देश की सीमाओं को करेगा मजबूत, आंतकी ठिकानों की देगा सटीक जानकारी
हिं.स