झाँसी : उ.म. रेलवे, नहीं थम रहा अवैध वेंडिंग का कारोबार, खुले आम बिक रहा प्लेटफार्म पर मादक गुटखा-सिगरेट

कहने को तो रेल मंत्री से लेकर रेलवे जी.एम., डी.आर.एम., झाँसी स्टेशन निदेशक, आर.पी. एफ., जी.आर.पी....

झाँसी : उ.म. रेलवे, नहीं थम रहा अवैध वेंडिंग का कारोबार, खुले आम बिक रहा प्लेटफार्म पर मादक गुटखा-सिगरेट

झाँसी। कहने को तो रेल मंत्री से लेकर रेलवे जी.एम., डी.आर.एम., झाँसी स्टेशन निदेशक, आर.पी. एफ., जी.आर.पी. सभी रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडिंग न होने की दुहाई देते नजर आते हैं, किन्तु काम सभी उलटफेर होते दिखाई देते। 

नियमानुसार झाँसी के प्लेटफार्म पर एक स्टाल को 10 X 10 फुट की जगह दी जाती है, किन्तु स्टाल धारक द्वारा स्टाल के बाहर खाने पीने का सामान अतिरिक्त ट्रॉली काउंटर लगाकर आगे बढ़ाकर बेचा जाता है। साथ ही पानी की बोतल बाहर रखने से  यात्रियों को निकलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है l

साथ ही देखा जाये तो जी.आर.पी., आर.पी.एफ . स्टाफ,  स्टेशन निदेशक,  खान-पान अधिकारी की आँखों में धूल झोंककर अवैध खान-पान वेंडर खुलकर खाने पीने के सामान के साथ नशा युक्त गुटखा सिगरेट की बिक्री धड़ल्ले से करते नजर आते हैं।

कुछ खान-पान स्टाल धारकों के आदमी प्लेटफार्म पर टेबल पर काउंटर लगाकर खाना बेचते नजर आते हैं तो कुछ अपने घर से या बाहर से खाना थाली पैक करके 100 से 150 रूपये की बेचते नजर आते हैं, आखिर ये अवैध वेंडर स्टेशन / प्लेटफार्म परिसर में कैसे प्रवेश कर जाते है। यह भी सुरक्षा की दृष्टि से प्रश्नचिन्ह लगाता नजर आता है। 

वहीं स्टेशन निदेशक का कहना है कि सुबह ड्यूटी पर आने के तुरंत बाद एक राउंड सभी प्लेटफार्म पर लगाया जाता है तब कोई वेंडर दिखाई नहीं देता, लेकिन दिन - रात अवैध वैंडिंग तस्वीरों में साफ़ देखी जा सकती है l
         
अगर बात प्लेटफार्म पर लगे CCTV कैमरों की की जाये तो 24  घंटे मॉनिटरिंग करने वाले आर.पी.एफ. को न तो कोई घटना उन कैमरों में दिखाई देती है और न ही अवैध वैंडिंग की l

  • इस सब का लाइव वीडियो आपको हमारे चैनल पर जल्द ही दिखाई देगा l

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
1
sad
1
wow
1