झाँसी : रेलवे बोर्ड मेम्बर फाइनेंस द्वारा झाँसी मंडल का दौरा

बोर्ड श्री नरेश सालेचा द्वारा अपने झाँसी मंडल दौरे के अंतर्गत सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक श्री संदीप माथुर..

Feb 13, 2021 - 14:25
Feb 13, 2021 - 14:26
 0  7
झाँसी : रेलवे बोर्ड मेम्बर फाइनेंस द्वारा झाँसी मंडल का दौरा

बोर्ड श्री नरेश सालेचा द्वारा  अपने झाँसी मंडल दौरे के अंतर्गत सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक श्री संदीप माथुर के साथ पश्चिम रेलवे कॉलोनी स्थित नव संस्थापित सीवेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया।

उनके द्वारा ट्रीटमेंट प्लांट की उपयोगिता के दृष्टिगत प्रोजेक्ट की प्रशंसा की I इस दौरान  श्री सालेचा द्वारा उद्यान में पौधरोपण भी किया गया I  

तत्पश्चात्  मेम्बर फाइनेंस द्वारा झाँसी स्टेशन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री संदीप माथुर के साथ  झाँसी स्टेशन का ले-आउट, रीमोडिलिंग तथा ट्रैफिक मूवमेंट प्लान पर चर्चा हुई  । यात्री सुविधा के दृष्टि से किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की I

यह भी पढ़ें - गुजर रही थी कारें और तड़प रहा था बुजुर्ग

श्री सालेचा द्वारा झाँसी स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाएं एस्केलेटर, नए तथा पुराने फुट ओवर ब्रिज, नव संस्थापित लगेज स्कैनर, लगेज सैनिटाईजर की कार्यप्रणाली, डिस्पोजेबल बैडरोल वैंडिंग कियोस्क, कोविड प्रीकौशन कियोस्क से प्राप्त होने वाले उत्पादों की गुणवत्ता

वाटर वेंडिंग मशीन्स से प्राप्त पेयजल की गुणवत्ता, प्रतीक्षालय में उपलब्ध मसाज मशीन, बोतल क्रशर मशीन सहित सभी यात्री सुविधाओं को गहनता से देखा गया I इसके अलावा आवश्यक यात्री सुविधायें जैसे यात्री प्रतीक्षालय तथा शौचालय के रख - रखाव का जायज़ा लिया तथा टीटीई लॉबी का भी निरीक्षण किया I  

यह भी पढ़ें - वैलेंटाइन डे स्पेशल : बॉलीवुड की सबसे चर्चित अधूरी प्रेम कहानियां

श्री सालेचा द्वारा स्टेशन पर उपलब्ध सुविधआओं की प्रशंसा की गई। श्री नरेश सालेचा जी यात्री सुविधाओं का जायज़ा लेने के उपरान्त प्लेटफार्म क्रमांक 07 पर मेजर ध्यानचंद उद्यान पहुंचे। उनके द्वारा उद्यान में स्थापित कलाकृतियों की सराहना की गयी।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री संदीप माथुर, अपर मंडल रेल प्रबंधक(तकनीकी) श्री अमित सेंगर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री अमृतांशु मौर्य, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता(सामान्य) श्री  रघुनाथ सिंह , मंडल अभियंता(मुख्यालय) श्री रामेश्वर कुशवाहा  सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण  उपस्थित रहे I

यह भी पढ़ें - कई महीनों तक किया दुष्कर्म, फिर किया वीडियो वायरल

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0