झाँसी : रंगदारी की मांग पूरी न होने पर की थी भाजपा नेता के घर पर फायरिंग, तीन गिरफ्तार

थाना शहर कोतवाली पुलिस ने दिन दहाड़े फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले फरार चल रहे आरोपिताें में से तीन को ...

Mar 20, 2025 - 14:16
Mar 20, 2025 - 14:21
 0  79
झाँसी : रंगदारी की मांग पूरी न होने पर की थी भाजपा नेता के घर पर फायरिंग, तीन गिरफ्तार

झांसी। थाना शहर कोतवाली पुलिस ने दिन दहाड़े फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले फरार चल रहे आरोपिताें में से तीन को तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपिताें ने दस लाख रुपये की रंगदारी की मांग पूरी न होने पर घटना को अंजाम दिया था।

गौरतलब है कि थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के सूजे खां खिड़की मोहल्ला में 16 मार्च 2025 को दिन दहाड़े दर्जन भर दबंगों ने कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए भाजपा नेता के घर पर जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। नकाबपोश बदमाशों ने करीब 30 राउंड फायरिंग करते हुए पथराव भी किया था। इस मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लेकर कई टीम गठित कर आरोपिताें को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। बुधवार की शाम उक्त घटना को अंजाम देने में शामिल तीन आरोपितों को कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया। तीनों के कब्जे से दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस मीडिया सेल के मुताबिक पकड़े गए युवक कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट के बाहर देवलाल चौबे का अखाड़ा निवासी अभिषेक कुशवाह, पंकज अहिरवार तथा प्रेमनगर के हसारी निवासी संदीप उर्फ सनी अहिरवार बताए गए हैं। बताया गया है कि आरोपितों ने दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी की मांग पूरी न होने पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0