झाँसी : कांग्रेस ने अधिवक्ताओं के मध्य जाकर भरवाये दलित अधिकार मांग पत्र
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के के आव्हान पर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में चलाए...
झांसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के के आव्हान पर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में चलाए जा रहें दलित गौरव संवाद अभियान के तहत शुक्रवार को कचहरी परिसर में कांग्रेसजनों ने अधिवक्ताओं से सम्पर्क कर दलित अधिकार मांग पत्र भरवाये ।
यह भी पढ़े : झांसी : “डॉ. पं. विश्वनाथ शर्मा बुन्देलखण्ड हेरिटेज इंस्टीट्यूट” का शिलान्यास
इस मौके पर प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया, शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, एडवोकेट रामकुमार पुरोहित, देशराज रिछा रिया,अमित करोसिया, दीपक निम,पावन करोसिया,अजीत चौधरी के साथ राजकुमार सेन, अशोक कन्सोरिया,पंकज मिश्रा,अरविंद गौतम व इमरान खान आदि शामिल रहें। इस दौरान राहुल रिछारिया ने कहा कि पार्टी दलित अधिकार मांग पत्र के माध्यम दलितों की प्रमुख समस्याओं व मांगों को एकत्रित कर अपने घोषणापत्र में शामिल करेंगी और सरकार बनने पर उन्हें पूरा किया जायेगा।
यह भी पढ़े : नोटा का सोटा चलाने वाले बुंदेलखंड के मतदाता, अबकी फिर विधासभा चुनाव में चुनौती बनेंगे
वही शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि उक्त अभियान का अन्तर्गत महानगर में दस दलित बस्तियों में रात्रि चौपाल व बीस दलित बस्तियों में दलित समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से पत्र भरवाये जा रहें है।अभियान के समापन पर मण्डल स्तरीय पदयात्रा आयोजित की जायेगी।
यह भी पढ़े : राम मंदिर के उद्घाटन में 160 देशों के प्रतिनिधि आएंगे अयोध्या