जम्मूतवी-बरौनी पूजा स्पेशल ट्रेन 29 सितम्बर से चलेगी
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 04646/ 04645 जम्मूतवी-बरौनी-जम्मूतवी पूजा स्पेशल ट्रेन..
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 04646/ 04645 जम्मूतवी-बरौनी-जम्मूतवी पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन का शेड्यूल जारी कर दिया है। जम्मूतवी-बरौनी पूजा स्पेशल ट्रेन (04646) 29 सितम्बर से 10 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 04646/ 04645 जम्मूतवी-बरौनी-जम्मूतवी पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जम्मूतवी-बरौनी पूजा स्पेशल ट्रेन (04646) 29 सितम्बर से 10 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी। यह ट्रेन जम्मूतवी स्टेशन से प्रत्येक गुरुवार सुबह 05:45 बजे रवाना होकर दूसरे दिन पूर्वाह्न 11:45 बजे 15:44 किलोमीटर की दूरी तय करके बरौनी स्टेशन पर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें - उप्र मेट्रो का स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र, मुख्यमंत्री ने की सराहना
इसी तरह से वापसी में 04645 बरौनी-जम्मूतवी पूजा स्पेशल ट्रेन 30 सितम्बर से 11 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन बरौनी स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार शाम 04 बजे चलकर दूसरे दिन रात 08:45 बजे 1544 किलोमीटर की दूरी तय करके जम्मूतवी स्टेशन पर पहुंचेगी। शयनयान एवं सामान्य श्रेणी वाली ट्रेन का ठहराव अप- डाउन दोनों तरफ पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, सहारनपुर, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी और बछरावां स्टेशनों पर होगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि जम्मूतवी-बरौनी-जम्मूतवी पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन अप-डाउन में शुरू होने से यात्रियों को नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर आवागमन करने में सहूलियत मिलेगी। इस ट्रेन से श्रद्धालु नवरात्रि में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जम्मूतवी तक जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें - मॉनसून विदा होने से पहले यूपी के इन जनपदोें में होगी बारिश, अलर्ट जारी
यह भी पढ़ें - महिलाओं ने अपनी नेतृत्व क्षमता से समाज को एक नई दिशा दी : योगी आदित्यनाथ
हिस