जालौन : रामलला के दर्शन को उदयपुर से अयोध्या के लिए निकले साइकिल सवार का स्वागत

अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए रामभक्तों में अलग-अलग जुनून देखने को मिल रहा है...

Jan 18, 2024 - 02:03
Jan 18, 2024 - 02:07
 0  1
जालौन : रामलला के दर्शन को उदयपुर से अयोध्या के लिए निकले साइकिल सवार का स्वागत

जालौन। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए रामभक्तों में अलग-अलग जुनून देखने को मिल रहा है। रामनगरी जाने के लिए लोगों की दीवानगी देखते ही बन रही है। कोई पैदल अयोध्या जा रहा है तो कोई किसी वाहन से। ऐसी दीवानगी जालौन में भी देखने को मिली, जहां उदयपुर से चलकर अयोध्या जाने के लिए दो साइकिल सवार उरई पहुंचे, जहां लोगों ने उनका भव्य रूप से स्वागत किया।

यह भी पढ़े : मप्र : धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां नहीं हटाने पर सोशल मीडिया के जिम्मेदारों को नोटिस

उल्लेखनीय है कि उदयपुर निवासी गुंजन वैष्णव एवं गजेंद्र सोलंकी 5 जनवरी को उदयपुर से अयोध्या के लिए साइकिल लेकर निकले थे। जिसके बाद 17 जनवरी को जालौन के उरई पहुंचे। जहां लोगों ने उनका स्वागत किया। करीब 1100 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद वह अयोध्या पहुंचेंगे। साइकिल सवार रामभक्तों ने बताया कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा देश का सबसे बड़ा पर्व है। जिसमें शामिल होने के लिए वह साइकिल से जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश के छह जिलों से अयोध्या धाम के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, किराया तय

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0