तालाब में डूबने से बीस वर्षीय युवक की मौत
जालौन नगर में शनिवार को एक 20 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान...

जालौन। जालौन नगर में शनिवार को एक 20 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान कपिल के रूप में हुई है, जो ग्राम घमौरी जिला भिण्ड का निवासी था और अपने रिश्तेदारों के घर आया हुआ था।
बता दें कि, कपिल अपने रिश्तेदारों के घर के पीछे बने तालाब में नहाने गया था, जहां वह डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही जनपद के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बचाव अभियान चलाया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि कपिल अपने रिश्तेदारों के घर आया हुआ था और तालाब में नहाने गया था। जब वह काफी देर तक वापस नहीं आया, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और तालाब में उसकी लाश मिली।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी जालौन शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि युवक के डूबने की सूचना प्राप्त हुई थी। उसे रेस्क्यू किया गया है। युवक की मौत तालाब में डूबने से हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






