जालौन : ईद उल मिलाद उन नबी को लेकर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस
जालौन में ईद उल मिलाद उन नबी को लेकर स्टैटिक फोर्स ने विभिन्न इलाकों...
जालौन। जालौन में ईद उल मिलाद उन नबी को लेकर स्टैटिक फोर्स ने विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस के जवानों ने मुख्य बाजार सहित सवेंदनशील इलाकों में मार्च किया । मुख्यालय उरई के बजरिया इलाके में फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने किया। वहीं जिले स्तर पर जिलाधिकारी राजेश पांडे और पुलिस अधीक्षक ईरज राजा पल-पल का जायज़ा ले रहे हैं।
यह भी पढ़े : उप्र के विधानसभा व विधान परिषद सचिवालय भर्ती में कई प्रमुखों की संलिप्तताएं
बता दें कि नगर में जुलूस निकलने से पहले जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च नगर आंबेडकर चौराह से, शहीद भगत सिह, घंटाघर, माहिल तालाब, बजरिया होते हुए कोतवाली पर आकर समाप्त हुआ। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने बताया कि ईद उल मिलाद उन नबी को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हैं। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। साथ ही लोगों से अपील की गई कि वह लोग शांति और सद्भाव के वातावरण में यह त्यौहार मनाएं।
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़े : बांदा : वीरांगना अवंती बाई चौक निर्माण के बाद, अब अशोक लाट तिराहें को चमकाने की तैयारी