स्कूल बस का पहिया चढ़ने से 8 साल की छात्रा की मौत

सोमवार की सुबह स्कूली बस से उतर रही बच्ची के ऊपर बस का पहिया चढ़ गया इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई...

Nov 25, 2024 - 01:39
Nov 25, 2024 - 03:18
 0  8
स्कूल बस का पहिया चढ़ने से 8 साल की छात्रा की मौत
फ़ाइल फोटो

जालौन। सोमवार की सुबह स्कूली बस से उतर रही बच्ची के ऊपर बस का पहिया चढ़ गया इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से स्कूल प्रबंधन में खलबली मच गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे और विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े : उप्र में दिसम्बर के पहले सप्ताह तक बढ़ सकती है सर्दी, आने वाले 5 दिनों तक धुंध के आसार

घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोंच रोड स्थित सीक्रेट हार्ट पब्लिक स्कूल की है। बताया गया कि एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वर्ध के रहने वाले कौशलेंद्र सिंह की पत्नी मांडवी अपने दो बच्चों राधिका (8) व हर्ष (6) के साथ उरई के पाठकपुरा मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर बच्चों को शहर के कोंच रोड स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल में पढ़ा रही है, जबकि कौशलेंद्र गांव में रहकर खेती किसानी करते हैं। सोमवार की सुबह दोनों बच्चे बस से स्कूल के लिए निकले थे, स्कूल पहुंचने पर बस से छात्रा राधिका उतरी, उसी दौरान चालक ने लापरवाही से बस को बैक कर दिया, जिसे बस का पहिया राधिका के ऊपर चढ़ दिया। जिससे उसकी दबकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। सूचना पर स्कूल के स्टाफ के साथ परिजन व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़े : जालौन : अब सेना के जवान की हृदयगति रुकने से हुई मौत

वही मौके पर पहुंचे सीओ उरई उमेश कुमार पांडेय और कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने मामले की जांच करते हुए छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस मामले में उरई के क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडेय का कहना है कि इस घटना में चालक को और बस को कब्जे में ले लिया है, चालक से पूछताछ की जा रही है, लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है, शिकायत मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0