जेसीबी मशीन ने मवेशी चरा रहे 2 छात्रों को कुचला, आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे को किया जाम

अपने मवेशियों को चरा रहे दो छात्र महुआ के पेड़ के नीचे छांव में बैठे थे, उसी दौरान तेज रफ्तार जेसीबी मशीन ने...

जेसीबी मशीन ने मवेशी चरा रहे 2 छात्रों को कुचला, आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे को किया जाम

अपने मवेशियों को चरा रहे दो छात्र महुआ के पेड़ के नीचे छांव में बैठे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार जेसीबी मशीन ने दोनों छात्रों को कुचल दिया।  जिनकी घटनास्थल पर मौत हो गई।इस ह्रदय विदारक घटना में दोनों बच्चों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बांदा इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। 

यह भी पढ़ें - भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन के 40 दिन, जदयू की शालिनी सिंह पटेल का समर्थन

कई घंटे बाद सांसद और प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला। इस दौरान सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे और यातायात पूरी तरह ठप रहा।

जनपद के अतर्रा कस्बा में गुरुवार को भैया दूज का दिन लोगों के लिए दुख भरा रहा। कस्बा के कैलाश नगर व दिखितवारा निवासी सत्येंद्र उर्फ भुजंगी (15) पुत्र पत्तू यादव व संतोष (10) पुत्र राजा बाबू यादव निवासी कैलाश नगर दिखितवारा घर से भैंस चराने के लिए खाना खाकर दोनों साथ में निकले थे।

घर के कुछ ही दूर कच्ची सड़क के निकट वह बांदा इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के फुटपाथ पर लगे महुआ के वृक्ष के नीचे बैठकर अपनी अपनी भैंस चरा रहे थे। तभी अतर्रा से बांदा जा रही जेसीबी मशीन ने उन्हें सीधा टक्कर मारकर घसीटते हुए बांदा इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग में बुरी तरह से कुचल दिया। जिसमें उनके शव लहूलुहान के साथ कट गए और मौके में ही मौत हो गई। जेसीबी मशीन का चालक मौके से रफूचक्कर हो गया। 

यह भी पढ़ें - शादी के चार माह बाद दुल्हन ससुराल से लाखों के जेवरात लेकर प्रेमी के साथ फरार

बुरी तरह से क्षतिग्रस्त शव को देखकर ग्रामीणों का आक्रोश का ठिकाना नहीं रहा। मृतक के परिजनों को जैसे ही सूचना मिली घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक की मां व पिता घटना को देखकर गश खाकर गिर पडे। इस बीच ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार पांडे, थाना कोतवाली अनूप कुमार दुबे तहसीलदार तिमराज सिंह ने पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन देकर जाम खोलने के भरसक प्रयास किया। 

लेकिन परिजनों व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के न आने तक शव को प्रशासन को उठाने से मना कर दिया। उधर बांदा चित्रकूट सांसद आरके पटेल भी घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों को कार्रवाई व परिजनों को शासन से हर संभव मदद का भरोसा दिया। आखिर में परिजन व ग्रामीण मदद के आश्वासन पर जाम खोलने को तैयार हुए, जिस पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।  

मृतक सतेंद्र उर्फ भुजंगी जो कस्बे की ब्रह्म विज्ञान इंटर कॉलेज के हाई स्कूल का छात्र था। मृतक दो भाई बहन थे पिता मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। मृतक की मां सुधा की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वही मृतक संतोष दिखितवारा प्राथमिक विद्यालय सतौवा पुरवा का छात्र था।

यह भी पढ़ें - दलहन उत्पादन में उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी योगी सरकार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0