सोहगा तालाब का निरीक्षण कर दिए निर्देश

डीएम अभिषेक आनन्द व एसपी वृंदा शुक्ला ने थाना पहाड़ी के सामने सोहगा तालाब का औचक ...

Jul 8, 2023 - 14:46
Jul 8, 2023 - 14:47
 0  3
सोहगा तालाब का निरीक्षण कर दिए निर्देश
निरीक्षण करते डीएम अभिषेक आनन्द, एसपी वृंदा शुक्ला।

चित्रकूट।

डीएम अभिषेक आनन्द व एसपी वृंदा शुक्ला ने थाना पहाड़ी के सामने सोहगा तालाब का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नायब तहसीलदार कर्वी रामानंद मिश्रा को निर्देश दिए कि अतिक्रमण तत्काल हटाएं। तालाब का सीमांकन भी कराएं।

यह भी पढ़ें -अमरनाथ यात्रा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, बुन्देलखण्ड के किस स्टेशन पर होगा हाल्ट? जानें पूरी डिटेल

डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह को निर्देश दिए की पानी भरने के लिए जो इनलेट तालाब में बनाया गया है उसमें जाली लगाया जाए। ताकि तालाब के अंदर कचरा न आने पाए। इसके अलावा चारों तरफ रेलिंग एवं घाट, इंटरलॉकिंग, बैठने की व्यवस्था के लिए कुर्सी, पार्क, टीन सेड भी लगाया जाए। सड़क के पानी के लिए पाइप डालें।

ताकि पानी सड़क में न भरे और तालाब में जाए। डीसी मनरेगा ने बताया कि तालाब के आधे हिस्से में खुदाई का कार्य कराया गया है। एक हिस्से में मत्स्य पालन का पट्टा है। जिसके कारण अभी उधर खुदाई नहीं कराई गई है। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -हमीरपुरःयुवक को खेतों में दौड़ा-दौड़ाकर अज्ञात लोगों ने बेरहमी से मार डाला 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0