दिनचर्या में योग को करें शामिल : कुलपति

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के अष्टावक्र सभागार में...

दिनचर्या में योग को करें शामिल : कुलपति

चित्रकूट(संवाददाता)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के अष्टावक्र सभागार में योग विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में असिस्टेंट प्रो योगाचार्य जितेंद्र प्रताप सिंह ने सूक्ष्म व्यायाम, आसन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया। 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शिशिर कुमार पांडेय ने बताया कि जीवन में अगर स्वस्थ रहना है तो हमें योग की क्रियाओ को अपने दैनिक दिनचर्या में लाना पड़ेगा। योग का अर्थ है जोड़ना  अर्थात शरीर और मन को जोड़ना ही योग है। आज भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में योग को अपने जीवन पद्धति में लोग ला रहे हैं योग की एकाग्रता का एक खास उद्देश्य है जैसे आयुर्वेद शरीर की बीमारी दूर करता है वैसे योग चित्त की बीमारी का इलाज करता है।

इस अवसर पर कुलसचिव मधुरेंद्र कुमार पर्वत, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. आनंद कुमार, डा. संजय नायक, डा. रमा सोनी, डा. शान्त कुमार चतुर्वेदी, पीआरओ सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0