चित्रकूट में बसपा के पुष्पेंद्र और मानिकपुर से बलवीर ने किया नामांकन

बहुजन समाज पार्टी से दोनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किए...

चित्रकूट में बसपा के पुष्पेंद्र और मानिकपुर से बलवीर ने किया नामांकन

सोमवार को बहुजन समाज पार्टी से दोनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किए। इस मौके पर दोनों प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन किया। पार्टी ने चित्रकूट विधानसभा सीट से ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह को और मानिकपुर विधानसभा सीट से बलवीर पाल को प्रत्याशी बनाया है।

यह भी पढ़ें - ब्रेकिंग : बांदा से झांसी व कानपुर जाने वाले रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन ठप

सोमवार दोपहर दोनों प्रत्याशी समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और रिटर्निंग ऑफिसर को नामांकन पत्र सौंपे। चित्रकूट प्रत्याशी ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह के नामांकन में उनके साथ प्रस्तावक और समर्थक विभा सिंह और कौशलेंद्र बाबू, जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा और मंडल कोऑर्डिनेटर कौशलेंद्र कुमार एडवोकेट साथ में रहे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद दोनों प्रत्याशी पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां उनके समर्थकों और बसपाइयों ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। इसके बाद कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई और चुनाव की रणनीति बनाई गई।

जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा ने बताया कि नामांकन में दोनों विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं को ही बुलाया गया था। कार्यक्रम में भीड़भाड़ न हो और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन न हो सके, इसका विशेष ध्यान रखा गया था।

पार्टी कार्यालय में पुष्पेंद्र सिंह के समर्थन में चित्रकूट विधानसभा के भरतकूप पहाड़ी शिवरामपुर  अठगवा सहित तिरहार क्षेत्र के सभी ठाकुर बिरादरी है तमाम लोग आशीर्वाद देते  नजर आए। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख पहाड़ी ठा. मनोज सिंह, मंडल कोआर्डिनेटर इकराम वर्मा, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सोनपाल वर्मा, सभासद सुशील श्रीवास्तव, अजय सिंह, राकेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, सत्यजीत सिंह, फूल कुमार  पहलवान,  सुखराज प्रजापति,  जौहरी श्रीवास,  सुशील पटेल,  राजू कोटार्य,  पुष्कर सिंह,  वरुण सिंह,  अतुल सिंह, राकेश उर्फ बबलू सिंह, मेहरबान, शिवबाबू गर्ग,  सुरेश तिवारी,  धानी निषाद,  नत्थू प्रसाद,  नत्थू नामदेव,  गुलाब प्रसाद वर्मा,  शिववरण वर्मा,  आशीष सिंह,  धीरेंद्र सिंह,  राजू सिंह,  विनय सिंह,  बबलू, लक्ष्मी देवी निषाद,  ठाकुर शशिभाल सिंह,  विजेंद्र सिंह,  कुंवर सिंह,  हर्षित सिंह,  विनय सिंह आदि मौजूद रहे।

चित्रकूट विधानसभा 236 से बसपा प्रत्याशी  पुष्पेंद्र सिंह का संपत्ति विवरण इस प्रकार है। बैंक बैलेंस नगद व सोने चांदी सहित कुल 3 लाख 99 हजार 292 रुपए मात्र। पत्नी श्रीमती विभा सिंह के पास नगद बैंक बैलेंस सोने चांदी के जेवर सहित 15 लाख 67 हजार 14 रुपए। इसके अलावा पत्नी श्रीमती विभा सिंह के पास 14 लाख रुपए का प्लाट लखनऊ में है।

इसी तरह बेटी के पास सोना चांदी नगद सहित 3 लाख 44, हजार 111 रुपए है। बड़े बेटे के पास नगद बैंक बैलेंस सहित तीन लाख 17 हजार 7 रुपए है। छोटे बेटे के पास 1 लाख 19 हजार 209 रुपए है। इसके अलावा अन्य विवरण में अपराध शून्य है। शस्त्र नहीं है। शिक्षा एमए एलएलबी लखनऊ विश्वविद्यालय। कर्ज शून्य है।

यह भी पढ़ें - एमएलसी चुनाव अब एक साथ 9 अप्रैल को होंगे, जानिये ये है वजह

यह भी पढ़ें - खजुराहो में एक बार फिर विमान सेवा बहाल, स्पाइस जेट कंपनी का विमान इस तारीख से दिल्ली भरेगा उड़ान

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0