अवैध खनन, ओवर लोडिंग नहीं बर्दाश्त : एसडीएम

तहसील सभागार में एसडीएम की मौजूदगी में घाट संचालकों के साथ बैठक सम्पन्न हुई...

Apr 10, 2024 - 00:53
Apr 10, 2024 - 00:57
 0  9
अवैध खनन, ओवर लोडिंग नहीं बर्दाश्त : एसडीएम

बालू घाट संचालक के साथ की बैठक

राजापुर (चित्रकूट)। तहसील सभागार में एसडीएम की मौजूदगी में घाट संचालकों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिले के खनिज इंस्पेक्टर मंटू कुमार सिंह के अलावा बरुआ तीरमऊ, चांदी धौरहरा बालू घाटों के संचालक मौजूद रहे। इस मौके पर शासनादेश के अनुसार घाटों के संचालन पर वृहद चर्चा की गई।

यह भी पढ़े : आनंदी देवी मंदिर में उमड़े देवी भक्त

प्रदेश सरकार के खनिज विभाग द्वारा बरुआ तीरमऊ एवं चांदी धौरहरा के बालू घाटों का संचालन प्रारम्भ हो जाने से एसडीएम प्रमोद झा की अध्यक्षता में जिला खनिज इंस्पेक्टर मंटू कुमार सिंह की मौजूदगी में बालू घाट संचालकों को मानक व रवन्ना प्रपत्र 11 के अनुरूप बालू की लोडिंग परिवहन कराने के सख्त निर्देश दिए गए। एसडीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि ओवरलोड व अवैध खनन पर अंकुश लगाया जाए। इसी क्रम में घाट संचालकों के साथ बैठक की गई। हिदायत देते हुए कहा कि घाट में धर्मकांटा, सीसीटीवी कैमरे व मानक के अनुरूप रवन्ना प्रपत्र 11 के अनुसार निकासी की जाए। किसी भी हालत में ओवरलोडिंग न कराई जाए। यदि किसी भी घाट में ओवरलोडिंग की शिकायत मिली तो घाट संचालक के साथ ओवरलोड परिवहन करने वाले ट्रक ट्रैक्टरों पर सख्त कदम उठाते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़े : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बाँदा द्वारा वर्ष प्रतिपदा उत्सव का किया गया आयोजन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0