बांदा में पकड़ी गई अवैध गुटखा फैक्ट्री, लाखों का माल बरामद

अतर्रा नगर के विभिन्न मार्गो के किनारे लंबे समय से चल रहा अवैध गुटखा बनाने का कारोबार का आखिर भंडाफोड़ हो गया..

बांदा में पकड़ी गई अवैध गुटखा फैक्ट्री, लाखों का माल बरामद

अतर्रा नगर के विभिन्न मार्गो के किनारे लंबे समय से चल रहा अवैध गुटखा बनाने का कारोबार का आखिर भंडाफोड़ हो गया। क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार के नेतृत्व एवं उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में एसओजी एवं थाना पुलिस के संयुक्त प्रयास से अवैध संचालित गुटखा फैक्ट्री पकड़ी गई। जिसमें उपकरण सहित बने लाखों रुपए के गुटखे व बनाने वाला मटेरियल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें - मोदी जी ने कभी अपनी चिंता नहीं की, उनके लिए देश ही सर्वाेपरि : राजीव सिंह पारीछा

क्षेत्राधिकारी नितिन ने बताया कि काफी समय से अतर्रा के विभिन्न स्थानों पर अवैध गुटखा बनाने का कारखाना संचालित है। इस सूचना के मुताबिक शुक्रवार के दिन एसओजी प्रभारी राकेश कुमार तिवारी एवं प्रभारी निरीक्षक अतर्रा अनूप कुमार दुबे व भारी पुलिस बल के साथ नगर के बिसंडा रोड किनारे बहादुरपुरवा के समीप एवं ओरन रोड कृष्णा नगर में छापेमारी कर गुटखा बनाने वाली मशीन सहित भारी पैमाने पर बने अधवने विजय, साही, उधार ,प्रभात,  नामक बने गुटखे व गुटखा बनाने में काम आने वाली सुपारी व तंबाकू बरामद किया है। इसमें फैक्ट्री के संचालक दिलीप कुमार पुत्र बद्री प्रसाद कुशवाहा निवासी बिसंडा रोड अतर्रा व उसके एक सहयोगी  को हिरासत में लेकर बरामद माल ट्रकों में लादकर थाने में दाखिल किया है। 

बताया जाता है कि दिलीप कुमार को एसओजी प्रभारी राकेश तिवारी ने ओरन रोड में संचालित गुटखा फैक्ट्री से हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई तब पता चला कि बिसंडा रोड में छेदीलाल नामक व्यक्ति के मकान को  किराए में लेकर वहां गुटखे का स्टॉक करता था। जहां से गुटका कारोबारियों को भेजा जाता था।  क्षेत्राधिकारी नितिन ने बताया कि संबंधित विभागों को बरामदगी के संदर्भ में सूचना से अवगत करा दिया गया है । कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।  छापेमारी के दौरान उप जिलाधिकारी विकास यादव व क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार के अलावा प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे, एसआई राजेश मिश्रा, हेड कांस्टेबल कुलदीप पटेरिया, ऋषि अग्निहोत्री, मनोज कुमार, रमाकांत रावत,पवन पाल व महिला आरक्षी साधना गुप्ता, आकांक्षा यादव सहित भारी  पुलिस बल मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें - बांदा : शवों को श्मशान घाट मुक्तिधाम तक ले जाने को अब स्वर्गारोहण-विमान

यह भी पढ़ें - तिरंगा स्ट्रीट लाइट से केन नदी पर बना पुल जगमगाया, जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने किया लोकार्पण

What's Your Reaction?

like
3
dislike
1
love
2
funny
0
angry
1
sad
1
wow
2