IPL 2025 - वैभव सूर्यवंशी को 14 लाख रुपये देगी बिहार सरकार

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी...

Apr 29, 2025 - 14:25
Apr 29, 2025 - 14:27
 0  33
IPL 2025 - वैभव सूर्यवंशी को 14 लाख रुपये देगी बिहार सरकार

पटना। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फाेन पर बात की उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने वैभव काेबिहार सरकार की ओर से 14 लाख रुपये की सम्मान राशि देेने की घाेषणा की।

बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी काे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फाेन पर बात की और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं।अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि वैभव सूर्यवंशी अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उनपर गर्व है। मेरी शुभकामना है कि वैभव सूर्यवंशी भविष्य में भारतीय टीम के लिए नये कीर्तिमान रचें और देश का नाम राेशन करें।इस माैके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैभव सूर्यवंशी काे राज्य सरकार की तरफ से 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देने का भी ऐलान किया।

उल्लेखनीय है कि क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने 12 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास 1 अणे मार्ग पर मुलाकात की थी। तब मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0