आईपीएल 2025 : ग्लेन मैक्सवेल की उंगली में फ्रैक्चर, सीजन लगभग समाप्त

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025)में पंजाब किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का सीजन...

May 1, 2025 - 11:19
May 1, 2025 - 11:20
 0  7
आईपीएल 2025 : ग्लेन मैक्सवेल की उंगली में फ्रैक्चर, सीजन लगभग समाप्त

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025)में पंजाब किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का सीजन लगभग खत्म हो गया है। कप्तान श्रेयस अय्यर ने बुधवार को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ टॉस के दौरान पुष्टि की कि मैक्सवेल की उंगली में फ्रैक्चर हुआ है। उन्होंने कहा कि फिलहाल टीम ने उनके रिप्लेसमेंट को लेकर कोई फैसला नहीं किया है।

श्रेयस ने कहा, "यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैक्सवेल की उंगली फ्रैक्चर हो गई है। ईमानदारी से कहूं तो हमने अभी तक रिप्लेसमेंट पर कोई फैसला नहीं लिया है। लेकिन हमारी टीम का माइंडसेट मजबूत है और हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो बाहर से आकर मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं।"

स्टोइनिस ने किया बड़ा खुलासा, बोले- सीजन खत्म मानिए

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर और मैक्सवेल के साथी खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने भी पुष्टि की कि मैक्सवेल की चोट गंभीर है। उन्होंने बताया कि यह चोट पिछले मुकाबले से पहले प्रैक्टिस के दौरान लगी थी, लेकिन तब मैक्सवेल ने इसे हल्का समझा।

स्टोइनिस ने कहा, "उसे लगा था कि चोट हल्की है लेकिन स्कैन के बाद हालात खराब निकले। ऐसे में लगता है कि उनका सीजन यहीं खत्म हो गया है।"

गौरतलब है कि इस सीजन मैक्सवेल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उन्होंने सात मुकाबलों में केवल 48 रन बनाए हैं। जबकि 11 सीजन पहले इसी फ्रेंचाइज़ी के लिए उन्होंने 552 रन ठोककर तहलका मचाया था। वहीं, आरसीबी के लिए 2021 और 2023 में भी उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया था।

पोंटिंग ने कहा- भारतीय विकल्पों पर भी नजर, जल्द होगा फैसला

पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने मैच के बाद बताया कि टीम रिप्लेसमेंट की तलाश में है, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग (पीसीएल) की वजह से विदेशी विकल्प ढूंढना मुश्किल हो रहा है।

उन्होंने कहा, "हम भारतीय खिलाड़ियों को भी देख रहे हैं। कुछ युवा खिलाड़ी हमारे साथ ट्रेनिंग कर चुके हैं और उन्हें धर्मशाला ले जाएंगे। हो सकता है उनमें से किसी को मौका मिल जाए।"

पोंटिंग ने यह भी स्पष्ट किया कि टीम 12वें मुकाबले से पहले रिप्लेसमेंट पर अंतिम फैसला ले लेगी। उन्होंने कहा कि जब तक धर्मशाला नहीं पहुंचते, तब तक कुछ खिलाड़ी जैसे हार्डी और बार्टलेट कंडीशन के हिसाब से मौका पा सकते हैं।

फिलहाल स्क्वाड में हैं 6 विदेशी खिलाड़ी

पंजाब किंग्स के पास इस समय केवल 6 विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध हैं और उन्होंने चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में केवल 3 विदेशी खिलाड़ियों को खिलाया। मैक्सवेल की जगह युवा भारतीय खिलाड़ी सूर्यांश शेडगे को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0