उत्तर प्रदेश में 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बने गहन अवदाब का असर उत्तर प्रदेश में दिखाई दे रहा है। इसके चलते राज्य के विभिन्न हिस्सों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और आंधी-तूफान चलने की आशंका है।
चेतावनी के मुताबिक 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, बिना आवश्यकता घर से बाहर न निकलने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
What's Your Reaction?






