हमीरपुर : जयंती को झटका, वंदना यादव जिला पंचायत अध्यक्ष बनेंगी
हमीरपुर से जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत को हाईकोर्ट की तरफ से बड़ा झटका लगा है, हाईकोर्ट ने सपा की जिला पंचायत...
हमीरपुर से जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत को हाईकोर्ट की तरफ से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष वंदना यादव के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को अवैध करार दे दिया है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब जल्द ही वंदना यादव जिला पंचायत अध्यक्ष का पद ग्रहण करेंगी।
यह भी पढ़ें - बांदा, चित्रकूट और महोबा में NH-76 का होगा चौड़ीकरण, विकास को गति मिलेगी
बताते चले कि, 2 अप्रैल 2018 को अविश्वास प्रस्ताव लाने के चुनाव कराया गया था जिसमें वंदना यादव की जगह जयंती राजपूत जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर काबिज हुई थीं. जिसके बाद मामला कोर्ट में चला गया था। अब हाईकोर्ट ने वंदना यादव के हक में फैसला सुनाते हुए अविश्वास प्रस्ताव और चुनाव को अवैध ठहराते हुए रद्द कर दिया है।
यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्डवासियों के लिए खुशखबरी : प्रयागराज से अंबेडकरनगर तक चलेगी नई ट्रेन
हाईकोर्ट की बेंच में जस्टिस सौरभ श्याम शमशेरी और सीनियर जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी की डिवीजन बेंच ने सुनाया फैसला है. इसके साथ ही हाईकोर्ट की बेंच ने पूर्व स्थिति बनाने के लिए निर्देश दिए हैं।