सहकारी बैंक के निर्विरोध अध्यक्ष बने नीलेश अग्रवाल
विगत दो दिन पूर्व नगर की उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष पद के लिये भाजपा के ही प्रत्याशी नीलेश अग्रवाल उर्फ बॉबी...
राठ(हमीरपुर)। विगत दो दिन पूर्व नगर की उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष पद के लिये भाजपा के ही प्रत्याशी नीलेश अग्रवाल उर्फ बॉबी के द्वारा ही नामांकन किया गया था। जिनको आज नायब तहसीलदार सुभाष चन्द्र वर्मा द्वारा बैंक के अध्यक्ष बनाये जाने का प्रमाण पत्र दिया है।
बैंक के प्रबंधक सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि बैंक द्वारा किसानों को उनकी हैसियत के अनुसार लौन उपलब्ध कराने व बैंक के सही प्रबंधन हेतु हर पांच वर्ष चुनाव कराया जाता है। जिसमें 5421 मतदाता मतदान कर अपना अध्यक्ष चुनते हैं। इस बार नगर के चौबट्टा निवासी निलेश अग्रवाल निर्विरोध अध्यक्ष बने हैं।
आज बैंक के अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र लेने के दौरान विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, रविंद्र शर्मा,अशोक कुमार सोनी (सूपा वाले), दीपू मुंशी,मुकेश गुप्ता, परमानंद अनुरागी, अनुज सक्सेना, राष्ट्रवादी अरविंद गुप्ता, सुभाष राजपूत इत्यादि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : अमित निगम, (राठ) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
