हमीरपुरः 7 फेरे लेने से पहले दूल्हा गिरफ्तार,हंगामे के बाद दूल्हे के भाई से हुई शादी

हमीरपुर जिले में बिवांर थाना क्षेत्र के निवादा गांव में दुल्हन व उसके परिजन बरात आने का इंतजार करते रहे। जब पता चला कि दूल्हे को पुलिय ने थाने में बैठाए रखा है यह सुनकर दुल्हन के ...

Dec 11, 2023 - 07:24
Dec 11, 2023 - 07:35
 0  1
हमीरपुरः 7 फेरे लेने से पहले दूल्हा गिरफ्तार,हंगामे के बाद दूल्हे के भाई से हुई शादी

हमीरपुर जिले में बिवांर थाना क्षेत्र के निवादा गांव में दुल्हन व उसके परिजन बरात आने का इंतजार करते रहे। जब पता चला कि दूल्हे को पुलिय ने थाने में बैठाए रखा है यह सुनकर दुल्हन के परिजनों के होश उड गए। अपनी प्रेमिका की शिकायत पर थाने में बैठाए जाने से वह नहीं पहुंच सका। वहीं, प्रेमिका से शादी का समझौता होने के बाद दूल्हे के छोटे भाई से युवती की शादी कराई गई।

यह भी पढ़े कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के खिलाफ भाजपाइयों ने खोला मोर्चा, फूंका पुतला 

निवादा गांव निवासी जगन्नाथ के यहां बीते शनिवार को उसकी पुत्री की बारात कदौरा थाना क्षेत्र के कांहाखेड़ा गांव से आनी थी। जो रात में नहीं आई। सारी रात दुल्हन और घर के लोग इंतजार करते रहे, लेकिन रात में सूचना आई कि दूल्हा सुरेंद्र उर्फ सोनू के खिलाफ उसकी प्रेमिका ने थाना कदौरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।जो वहां हिरासत में ले लिया गया। बताया गया कि आनन-फानन में लड़के वालों ने दूल्हे के छोटे भाई को शादी के लिए तैयार किया। इसके बाद बरात रविवार सुबह लगभग चार बजे आ सकी और उन दोनों की शादी हुई। जानकारी के अनुसार दूल्हा बनकर प्रेमी के दूसरे गांव जाने की खबर जब युवती को मिली, तो वह थाने पहुंच गई।

यह भी पढ़े बांदा में दर्ज मुकदमें में मुख्तार अंसारी को नही मिली राहत, जमानत अर्जी खारिज 

मामले की जानकारी पुलिस को दी। तो दूल्हे को भी परिवार के साथ थाने बुला लिया गया। काफी देर तक दोनों के बीच बातचीत हुई। जब समझौत हुआ तब जाकर युवती वापस गांव लौटी। जहां दूल्हे की बरात जा रही थी, वहां उसके छोटे भाई को दूल्हा बनाकर भेजा गया और उसकी उसी युवती से शादी कराने का आश्वासन दिया गया।
यह भी पढ़े बांदाः नगर निकायों द्वारा विशेष अभियान चलाकर 1736 अवैध होर्डिंग्स हटाये गए

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0