हमीरपुर : क्राइम ब्रांच के छापे में 32 जुआड़ी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
मौदहा कस्बे में लम्बे समय से संचालित जुएं के फड़ में क्राइम ब्रांच की छापेमारी में पकड़े गये 32 जुआडिय़ों..
सवा लाख रुपये की नकदी और आधा दर्जन मोबाइल, मोटरसाइकिलें भी सीज
मौदहा कस्बे में लम्बे समय से संचालित जुएं के फड़ में क्राइम ब्रांच की छापेमारी में पकड़े गये 32 जुआडिय़ों के खिलाफ सोमवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
हालांकि इन सभी को निजी मुचलके पर रिहा भी कर दिया गया है। मौके से सवा लाख रुपये की नकदी, आधा दर्जन मोबाइल और मोटरसाइकिलें भी सीज कर दी गयी है।
यह भी पढ़ें - छतरपुर जिले के परेथा गांव में चार मौतों से प्रशासन सकते में
मौदहा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शुक्ला ने आज यहां बताया कि रात में क्राइम ब्रांच की टीम ने मौदहा कस्बे के बाघा मोहाल स्थित खंडहर में छापेमारी कर 32 लोगों को गिरफ्तार किया था।
मौके से 1.23 लाख रुपये से अधिक की नकदी, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिलें भी बरामद की गयी थी। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बरामद नकदी, मोबाइल व मोटरसाइकिलें सीज की गयी है। जुआडिय़ों को निजी मुचलके पर रिहा किया गया है।
यह भी पढ़ें - राज्यपाल कर सकती हैं सात राज्यों के कृषि मेले का समापन
हि.स