राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बाँदा में हैकफेस्ट 2.0 सम्पन्न, उत्कृष्ट तकनीकी प्रस्तुतियाँ, नवाचार और विजेताओं को सम्मान

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बाँदा में 10 और 11 दिसंबर को आयोजित दो-दिवसीय हैकफेस्ट 2.0 का दूसरा और अंतिम दिन...

Dec 12, 2025 - 13:12
Dec 12, 2025 - 13:13
 0  13
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बाँदा में हैकफेस्ट 2.0 सम्पन्न, उत्कृष्ट तकनीकी प्रस्तुतियाँ, नवाचार और विजेताओं को सम्मान

अतर्रा (बाँदा)। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बाँदा में 10 और 11 दिसंबर को आयोजित दो-दिवसीय हैकफेस्ट 2.0 का दूसरा और अंतिम दिन तकनीकी नवाचार, टीमवर्क और समस्या-समाधान क्षमता के प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा स्टूडेंट डेवलपर क्लब और आई.ई.ई.ई. स्टूडेंट ब्रांच के सहयोग से आयोजित इस हैकफेस्ट में देशभर से आए प्रतिभागियों ने अपने प्रोजेक्ट्स को अंतिम रूप दिया।

दूसरे दिन सुबह 9 बजे से 2 बजे तक आयोजित प्रोजेक्ट बिल्डिंग राउंड में चयनित 20 टीमों ने स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, साइबर सुरक्षा, कृषि, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक कल्याण और स्वचालन जैसे विविध क्षेत्रों पर आधारित कार्यशील मॉडल व प्रोटोटाइप प्रस्तुत किए। मेंटरिंग समिति ने पूरे सत्र में प्रतिभागियों को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया।

इसके बाद दोपहर 2 बजे अंतिम मूल्यांकन राउंड प्रारंभ हुआ। प्रतिभागियों ने अपने प्रकल्पों को निर्णायक मंडल के समक्ष संरचित एवं तकनीकी प्रस्तुति के रूप में प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल में डॉ. पुष्पेंद्र सिंह, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. अनुराग चौहान, इंद्र कुमार सिंह, सुश्री साधना यादव, सुश्री सोनाली पाण्डेय, सुश्री नेहा संखवार, सुश्री मोनिका अग्रवाल और मिस निकिता गुप्ता शामिल रहे। मूल्यांकन नवाचार, तकनीकी गहराई, उपयोगिता, प्रभाव और प्रोटोटाइप की गुणवत्ता पर आधारित रहा।

विजेता टीमों की घोषणा:

  • प्रथम स्थान: टीम साउंड सिंक (ब्रजेश, रवि, नितीश, लक्ष्य, मोहम्मद जैद)

  • द्वितीय स्थान: टीम मिट्टी (आंचल, निहाल, एंजिल्स, सौरभ)

  • तृतीय स्थान: टीम आरम्भ (लकी, पलक, शिवम, आदित्य, अखिलेश)

कोडाथॉन प्रतियोगिता:

  • प्रथम: अमन पटेल

  • द्वितीय: अनिकेत वर्मा

  • तृतीय: सीएनआईटी बाँदा के राहुल शर्मा

बेस्ट बिगिनर टीम (प्रथम वर्ष): टीम अल्फा सैंस (अंशुमन, अनुपम, साक्षी, शिप्रा, निखिल)

सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र, मेडल, गूडीज़ और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।

समापन सत्र में कॉलेज के रजिस्ट्रार डॉ. अशुतोष तिवारी ने प्रतिभागियों के उत्साह, नवाचार और टीमवर्क की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में समस्या-समाधान क्षमता और तकनीकी आत्मविश्वास को मजबूत करते हैं। डॉ. अनुराग चौहान ने विद्यार्थियों को निरंतर सीखने, प्रयोग करने और अपने विचारों को वास्तविक समाधान में बदलने हेतु प्रेरित किया। इसके पश्चात इन्क्यूबेशन सेंटर के समन्वयक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभागाध्यक्ष डॉ. विभास यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। पुरस्कार वितरण में डॉ. शैलेंद्र बादल, डॉ. पुष्पेंद्र सिंह तथा इवेंट कोऑर्डिनेटर अभिजीत सिंह भी उपस्थित रहे।

हैकफेस्ट 2.0 के सफल संचालन में आयोजन समिति का विशेष योगदान रहा। चतुर्थ वर्ष के आदित्य, जीवनशु, ऋषभ, प्रज्वल; तृतीय वर्ष के अनिवेश, सेजल, साक्षी, नितिन, क्षितिज, अभिमन्यु; तथा द्वितीय वर्ष के वॉलंटियर्स आशुतोष, अमन, मोहित, हिमांशी, आश्का, अनिरुद्ध सहित टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

स्पॉन्सर्स — वर्चुअल लैब IIT कानपुर, गीक्स फॉर गीक्स, सेकंड ब्रेन, बिल्वलीफ, मेटिक्स और नेमस्पेस — के सहयोग से कार्यक्रम और अधिक प्रभावी बना।

दो दिनों तक चले उत्साह, नवाचार और प्रतिस्पर्धा से भरपूर आयोजनों के साथ हैकफेस्ट 2.0 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसने विद्यार्थियों को तकनीकी उत्कृष्टता और नवाचार की दिशा में प्रेरित किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0