आवास आवंटन में गड़बड़ी पाए जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

जिला पंचायत राज अधिकारी ने आवास आवंटन में गड़बड़ी पाए जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी शशि प्रकाश पांडे को तत्काल प्रभाव..

Sep 10, 2021 - 07:57
Sep 10, 2021 - 07:58
 0  1
आवास आवंटन में गड़बड़ी पाए जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित
आवास योजना (housing scheme)

जिला पंचायत राज अधिकारी ने आवास आवंटन में गड़बड़ी पाए जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी शशि प्रकाश पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पांडे ने बताया कि जनपद के विकासखंड महुआ के अंतर्गत ग्राम पंचायत अधिकारी शशि प्रकाश पांडे ने ग्राम पंचायत नहरी विकासखंड नरैनी में श्रीमती केसकली पत्नी राकेश को शिकायतकर्ती केश कली बेवा स्व.चुनकू की ही आईडी में गलत तरीके से आवास आवंटित किया गया है तथा श्रीमती सुनीता पत्नी ननकू को आवास आवंटन न करके इनके नाम की आईडी पर इसी नाम की एक महिला श्रीमती सुनीता पत्नी दशरत्ती को गलत तरीके से आवास आवंटित किए जाने का दोषी पाया गया है।

साथ ही इन्होंने ग्राम पंचायत पथरा विकासखंड नरैनी के अभिलेखों का चार्ज भी अभी तक संबंधित सचिव को नहीं दिया है। जिससे इनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है और इस मामले की जांच अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें - रोडवेज बस स्टॉप में महिला यात्री के जेवरात गायब करने वाली, दो महिलाएं गिरफ्तार

यह भी पढ़ें - बांदा में 99 साल पहले बाल गंगाधर तिलक ने गणेशोत्सव की शुरुआत की थी

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1