राज्यपाल आनंदीबेन पटेल धर्म नगरी चित्रकूट पहुंची, जेल में बंदियों से बातचीत की
दो दिवसीय दौरे पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल धर्म नगरी पहुंची...

चित्रकूट। दो दिवसीय दौरे पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल धर्म नगरी पहुंची। सबसे पहले उन्होंने जिला कारागार का निरीक्षण किया । उन्होंने बंदियों से बातचीत के दौरान संदेश दिया कि वह शांतिपूर्ण और सुख में जीवन जीने के लिए समाज हितैषी कार्य करें।अपने बच्चों की पढ़ाई कराये ,अच्छा संस्कार दें, शांति समृद्धि बनी रहे यही कामना करते हुए उन्होंने जेल परिसर के बोर्ड में संदेश भी लिखा।
यह भी पढ़े : कोरोना जे एन -1 वेरिएंट से घबराने की नहीं, सजग रहने की आवश्यकता है : डॉ. वी के पॉल
इसके बाद वह कसहाई गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र और बारात घर पहुंची। यहां पर 10 आंगनबाड़ी कार्यकतियों को किट वितरित किया। 10 टीवी मरीजों को दवा व अन्य सामग्री दी। इसके अलावा बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। उन्होंने यहां बच्चों के लिए बनने वाले भोजन की गुणवत्ता परखी।
यह भी पढ़े : मप्र के 20 शहरों का तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंचा, शीतलहर की चपेट में प्रदेश
संवाद कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मां के समान होती है। उसको अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। गरीब परिवार के बच्चों की देखभाल आंगनबाड़ी कार्यकत्री ही करती है। इस निरीक्षण के बाद राज्यपाल डाक बंगले पहुंची हैं। अब वह जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय पहुंचेगी यहां पर वह छात्रों व शिक्षकों के साथ संवाद करेंगी।
What's Your Reaction?






