यात्रीगण ध्यान दें : यूपी से होकर जाने वाली इन ट्रेनों के रूट में बदलाव, साथ ही लगे एक्स्ट्रा कोच

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली गोरखपुर-आनन्द विहार एक्सप्रेस में आठ..

यात्रीगण ध्यान दें : यूपी से होकर जाने वाली इन ट्रेनों के रूट में बदलाव, साथ ही लगे एक्स्ट्रा कोच
गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस..

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली गोरखपुर-आनन्द विहार एक्सप्रेस में आठ जून से और गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में नौ जून से अतिरिक्त कोच लगाएगा। इसके अलावा नॉन-इंटरलॉकिंग के चलते लखनऊ होकर चलने वाली कई ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए गोरखपुर-आनन्द विहार एक्सप्रेस में 08 जून से, मऊ-आनन्द विहार एक्सप्रेस में 05 जून से, गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 09 जून से, गोरखपुर-हिसार एक्सप्रेस में 31 जुलाई से और गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस में 29 जुलाई से रैक में बदलाव कर अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें - यात्रीगण कृपया ध्यान दें : गोरखपुर से बांद्रा वाया लखनऊ कानपुर सेंट्रल चली यह स्पेशल ट्रेन

इन ट्रेनों में दिव्यांग यात्रियों के लिए भी एलएसएलआरडी कोच लगाए जाएंगे। इससे लम्बी दूरी की इन ट्रेनों के यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन महेसाणा जंक्शन-अहमदाबाद खंड पर जगुदन-आम्बायासन-डांगरवा स्टेशनों के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य करने जा रहा है।

इसके चलते गोरखपुर से 28 मई को लखनऊ होकर चलने वाली गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस बदले मार्ग लखनऊ - मथुरा - अछनेरा - भरतपुर - कोटा - नागदा - रतलाम - छायापुरी के रास्ते चलाई जाएगी। अहमदाबाद से लखनऊ होकर 28 मई को चलने वाली अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस और अहमदाबाद से 30 मई को चलने वाली अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छायापुरी - रतलाम - नगदस - कोटा - भरतपुर के रास्ते चलायी जायेगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - अब बुंदेलखंड एक्सप्रेस का नाम बदलकर पीतांबरा एक्सप्रेस करने की तैयारी, फूटे विरोध के स्वर

यह भी पढ़ें - भारत में पहली बार 31 मई को सभी ट्रेनों के पहिए एक साथ थम जायेंगे ?

हि.स

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2