गंगा उत्सव में केन नदी हुई गंगा आरती दीपोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
देश में गंगा एवं उसकी सहायक नदियों पर गंगा उत्सव 2021 का आयोजन जनजागरूकता एवं प्रदूषण दूर करने के उद्देश्य से..
देश में गंगा एवं उसकी सहायक नदियों पर गंगा उत्सव 2021 का आयोजन जनजागरूकता एवं प्रदूषण दूर करने के उद्देश्य से जिला गंगा समिति, बांदा के तत्वाधान में किया जा रहा है।
इसी कडी में बादा शहर की प्राणदायिनी केन नदी के मनोरम तट पर आज सायं गंगा आरती, दीपोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अनुराग पटेल, जिलाधिकारी / अध्यक्ष जिला गंगा समिति, बांदा द्वारा की गयी।
यह भी पढ़ें - बाँदा नगर पालिका की जेसीबी मशीन का सफाई इंस्पेक्टर द्वारा दुरुपयोग
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश द्विवेदी, विधायक सदर, बांदा रहे श्रीमती कमलावती, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा जिला प्रभारी, बांदा श्रीमती वन्दना गुप्ता तथा साथ में कार्यक्रम में बढ़चढकर, उत्साहित मातृ शक्ति तथा जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रामकेश निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल तथा उनके आये हुए विभिन्न प्रतिनिधिगण तथा बांदा जनपद के प्रबुद्ध नागरिकजन, जिला गंगा समिति, बांदा के सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति में जिलाधिकारी, बांदा अनुराग पटेल पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनन्दन संजय अग्रवाल, प्रभागीय बनाधिकारी बांदा तथा जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भागीदारी में सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आरके सिंह पटेल, सांसद, बांदा व प्रकाश द्विवेदी, सदर विधायक, बांदा द्वारा बांदा एवं महोबा को जोड़ने वाले पुल (केन नदी) पर प्रकाश न होने के कारण अंधेरा रहता है, जिससे कारण अत्यधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उपस्थित बादा वासियों की मांग पर आरके0 सिंह पटेल,सांसद, बांदा व प्रकाश द्विवेदी, सदर विधायक, बादा एवं अनुराग पटेल से वार्ता की गयी।
यह भी पढ़ें - बांदा में 10 कुंतल पटाखों सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी, बांदा अनुराग पटेल द्वारा यह आश्वासन दिया कि शीघ्र ही केन नदी पर लाइट लगवाने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा, पुल पर अंधेरा नही रहेगा साथ केन पर जाने वाले रास्ते पर ऊबड़-खाबड़ पत्थर को आरसी०सी० सीमेन्ट का निर्माण कर दिया जायेगा, जिससे केन नदी जाने वाला मार्ग आवागमन के लिये अच्छा व सहज हो जायेगा जिससे बांदा वासियों को केन नदी के दर्शन एंव स्नान अच्छी तरह से कर सकेंगे।
स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत केन नदी स्थल की साफ-सफाई जिलाधिकारी, बांदा अनुराग पटेल एवं प्रभागीय वनाधिकारी,बांदा संजय अग्रवाल व सुधीर कुमार, उपजिलाधिकरी बांदा, नगर पालिका बांदा व बांदा वन प्रभाग बांदा के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा केन नदी तट पर साफ-सफाई का कार्य किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह की अगुवाई में सरस्वती शिशु मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केन पथ, बांदा में गंगा उत्सव के शुभ अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न करायी गयी।
यह भी पढ़ें - बॉलीवुड हस्तियों ने शाहरुख़ खान को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई