बांदा में 10 कुंतल पटाखों सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

पुलिस अधीक्षक बांदा व एसओजी टीम ने शहर के मरदन नाका में एक पटाखा बनाने की फैक्ट्री में छापामार कर 10 कुंतल पटाखे..

Nov 1, 2021 - 08:53
 0  1
बांदा में 10 कुंतल पटाखों सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
बाँदा पुलिस (Banda Police)

पुलिस अधीक्षक बांदा व एसओजी टीम ने शहर के मरदन नाका में एक पटाखा बनाने की फैक्ट्री में छापामार कर 10 कुंतल पटाखे और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। इस सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें - बाँदा : दिव्यांग महिला ने कुएं में लगाई छलांग, महिला की हालत गंभीर

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि बिना लाइसेंस के भारी मात्रा में पटाखे बनाने की जानकारी मिलने पर मर्दननाका में छापा मारकर पटाखा बनाने के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ कर मौके पर निर्मित अर्ध निर्मित लगभग 10 कुंतल पटाखे और भारी मात्रा में सल्फर नाइट्रेट और बारूद बरामद किया गया।

बाँदा पुलिस (Banda Police)

इसके अलावा पटाखा बनाने के उपकरण भी बरामद हुए। मर्दननाका निवासी मोहम्मद रशीद और मोहम्मद अजीज को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दीपावली के पर्व पर बिक्री के लिए पटाखे तैयार किये जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने पूरे कारोबार का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक बांदा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी व कोतवाली प्रभारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - बांदा के स्टेशन रोड में पराठा के लिए चले लात घूंसे, वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़ें - चारु आसोपा ने दिया बेटी को जन्म, सामने आई पहली तस्वीर

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1